राजस्थान में कोरोना विस्फोट : जयपुर के बाद कोटा सबसे ज्यादा संक्रमित, 3 जिलों में 5 लोगों की मौत
जयपुर में 198, कोटा में 162 और उदयपुर में 112 पॉजिटिव केस

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर राजस्थान में कहर बरपा रही है। संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक 906 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 198 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 162 संक्रमितों की संख्या के साथ कोटा दूसरे नम्बर पर है। जबकि, उदयपुर 112 केसों के साथ तीसरे पायदान पर है। साथ ही झीलों की नगरी में 3 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। वहीं, अजमेर और राजसमंद में 1-1 मरीजों की जान जा चुकी है।
Read More : कोटा में चलती पुलिस जीप का निकला टायर, हलक में अटकी जवानों की सांसें
7 दिन में 3.16 प्रतिशत बढ़ी पॉजिटिविटी रेट
राजस्थान में कोरोना कहर का अंदाजा पॉजिटिविटी रेट से लगाया जा सकता है। 24 से 30 मार्च के 7 दिन में ही पॉजिटिविटी रेट 3.16 प्रतिशत हो गई है। बेकाबू हुए हालात पर काबू पाने के लिए गहलोत सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 10 शहरों में नाइट कफ्र्यू का समय बढ़ा दिया है। अब रात 9 की बजाए 10 बजे से सुबह 5 बजे तक इन शहरों में नाइट कफ्र्यू रहेगा।
Read More : कोरोना : राजस्थान में बढ़ी सख्ती, 10 बजे से लगेगा इन शहरों में कर्फ्यू
जयपुर के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव कोटा में
राजस्थान में बुधवार को 906 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 198 पॉजिटिव केस जयपुर में मिले। इसके बाद कोटा में 162 और उदयपुर में 112 केस आए। वहीं, अजमेर में 57, अलवर में 22, बारां में 10, बाड़मेर में 9, भीलवाड़ा में 40, बूंदी में 5, चित्तौडगढ़़ और झुंझुनूं में 6-6, चुरू और धौलपुर में 8-8, डूंगरपुर में 64, श्रीगंगानगर में 14, हनुमानगढ़ में 28, जैसलमेर में 4, जालोर में 11, झालावाड़ में 20, जोधपुर में 49, नागौर में 13, पाली में 8, प्रतापगढ़ में 21, राजसमंद में 26 केस सामने आए हैं।
Read More : सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त को मिली 7 साल की सजा
बांसवाड़ा और दौसा में एक भी केस नहीं
प्रदेशभर में बढ़ रही संक्रमितों की रफ्तार फिलहाल बांसवाड़ा और दौसा में थमी हुई है। इन दोनों जिलों में बुधवार को एक भी नया केस नहीं है। जबकि, भरतपुर, टोंक, बीकानेर और सवाईमाधोपुर में 1-1, सिरोही में 2, सीकर में 3 व करौली में 4 पॉजिटिव केस मिले हैं।