Corona : 40 दिन में 3 हजार से ज्यादा मौत, 4.40 लाख पॉजिटिव

कोटा. कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे प्रदेश में कहर बरपा रही है। यहां ना केवल कोरोना के नए संक्रमित बढ़ रहे है बल्कि मौतों की संख्या भी चिंताजनक है। बीते 10 दिन की अगर बात की जाए तो राजस्थान में 1.75 लाख से ज्यादा लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके है। वहीं इस दौरान 1 हजार 586 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण के हालात को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार से प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाया है। इस बीच अस्पतालों के हालात भी काफी बिगड़ते नजर आ रहे है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से एक राहत की खबर आई है कि 125 वेंटीलेटर की खेप भेजी है और राज्य का ऑक्सीजन कोटा भी बढ़ाया गया है।

साथ ही आपको बता दें कि अब सूरत के हजीरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट से राजस्थान को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मिलनी शुरू हो गई है। जिसे जोड़कर अब केंद्र सरकार की ओर से राज्सथान को 310 मीट्रिक ऑक्सीजन की आपूर्ती की जा रही है। साथ ही राज्य में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 125 मीट्रिक टन का उत्पादन भी किया जा रहा है।

READ MORE: फोन की घंटी बजते ही बैठ जाता है सीएम का दिल, 13 महीनों से उड़ी रातों की नींद

40 दिन में 4.40 लाख पॉजिटिव
पिछले साल से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7 लाख 73 हजार 194 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इस दौरान प्रदेश में 5 हजार 825 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। दूसरी लहर कितनी घातक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में पिछले 13 महीनों में मिले नए पॉजिटिव की संख्या के मुकाबले बिते 40 दिन में मिले नए पॉजिटिव के आंकड़ें बहुत ज्यादा है। एक अप्रैल से लेकर 10 मई तक कुल 4.40 लाख पॉजिटिव मिले और इस बीच 3 हाजर 7 लोगों की मौत हो गई।

बीते 7 दिन में राजस्थान की कोरोना रिपोर्ट

तारीख पॉजिटिव केस मौतें रिकवर
4 मई 16,974 154 14,146
5 मई 16,815 155 17,022
6 मई 17,532 161 16,044
7 मई 18,231 164 16,930
8 मई 17,987 160 17,667
9 मई 17,921 159 16,880
10 मई 16,487 160 13,499

READ MORE: अच्छी खबर: दूसरी लहर में पहली बार पॉजिटिव से ज्यादा ठीक हुए कोरोना मरीज

कोटा में कोरोना के हालात
इस के साथ ही आपको बता दें कि कोटा में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। यहां कोरोना संक्रमण की दर 18 प्रतिशत होने के साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। वहीं बीते 10 दिन में कोटा में 6 हजार 490 नए संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके है। यानी हर रोज औसत 649 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है, जबकि इन 10 दिनों में 54 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। यानी औसत 5 मौत हर दिन हो रही है। कोटा में कुछ दिन पहले 500-700 के बीच नए पॉजिटिव मिल रहे थे लेकिन बीते दो-तीन दिन में फिर से बढ़ने लगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!