राजस्थान : थाने में जमकर चले चाकू, सीआई का बहा खून, बाप-बेटे गंभीर घायल
निवाई. राजस्थान के टोंक जिले में गुरुवार को पुलिस थाने में जमकर चाकू चले। जिसमें थानाधिकारी सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना निवाई कस्बे के गुंसी गांव की है। यहां माताजी के मंदिर में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इससे आहत एक पक्ष के पिता-पुत्र सदर पुलिस थाने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के तीन जने भी थाने पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में फिर से तकरार हो गई। इसी बीच दूसरे पक्ष के दो युवकों ने पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। बीच बचाव करने आए थानाधिकारी भी चोटिल हो गए। वारदात के बाद आरोपी थाने से फरार हो गया। वहीं, पुलिसकर्मियों ने घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Read More : छत पर जाते ही विवाहिता को खींच ले गई मौत, 3 माह में ही छूट गया 7 जन्मों का साथ
सदर थानाधिकारी बन्नाराम मीणा ने बताया कि गुंसी गांव में बुधवार शाम को माताजी मंदिर में आरती के समय मवेशी घुस आए और पक्षियों के लिए रखा चुग्गा खा गए। मंदिर पुजारी ग्यारसीलाल प्रजापत ने मवेशियों को बाहर खदेड़ दिया। जिससे दूसरे पक्ष के राजेश व विष्णु गुर्जर ने पुजारी ग्यारसीलाल को उलाहना दिया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। लेकिन, गुरुवार सुबह दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। इससे आहत पुजारी ग्यारसीलाल अपने पुत्र आशीष के साथ सदर थाने एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा। इसी दौरान दूसरे पक्ष की ओर से विष्णु गुर्जर, राजेश गुर्जर व लक्ष्मीनारायण भी थाने पर पहुंच गए। एफआईआर लिखते समय विष्णु व राजेश गुर्जर ने पुजारी ग्यारसीलाल व उसके पुत्र आशीष पर चाकू से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुई घटना से थाने में हड़कम्प मच गया। बीच-बचाव के दौरान थानाधिकारी को खरोच आई और गिरने से चोटिल हो गए।
इस दौरान विष्णु गुर्जर थाने से फरार हो गया।
Read More : भवानीमंडी नगर पालिका EO के लिए 1.5 लाख की रिश्वत ले रहा था जमादार, एसीबी ने दबोचा
पुलिस ने तुंरत घायल पिता-पुत्र को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद आशीष को टोंक अस्पताल रैफर कर दिया। थानाधिकारी बन्नाराम ने कहा कि विष्णु व राजेश पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने थाना परिसर में पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी विष्णु व राजेश गुर्जर ने फरियादी पिता-पुत्र पर चाकू हमला किया है। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम भेज दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।