कोटा में दर्दनाक हादसा : पानी के टैंक में गिरने से मासूम बालिका की मौत

कोटा. कुन्हाड़ी इलाके में बुधवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 6 साल की बालिका की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, जलती चिता में कूदी, 70 % झुलसी
कुन्हाड़ी थाने के एसआई मोहन लाल ने बताया कि बालिका रोड स्थित नांता एमटीआई फार्म के पास सोनू भील टापरी बनाकर परिवार के साथ रहता है। वह एमटीआई फार्म में मजदूरी करता है। सुबह सोनू फार्म पर काम करने गया था। घर पर उसके पिता नंदलाल, मां प्रेमबाई व पत्नी कमलेश थी। उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें एक 6 वर्षीय पूजा व दूसरी 1 साल की है। सुबह 10.30 बजे करीब पूजा घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बालिका पास ही में बने पानी के टैंक के पास पहुंच गई। जहां वह पानी के टैंक में गिर गई। जिसका पता परिजनों को नहीं था।
Read More : शादी के 9 दिन बाद कोरोना संदिग्ध दूल्हे की मौत, साथ में ब्याहा भाई की हालत नाजुक
दोपहर को पिता सोनू घर पहुंचा तो बेटी पूजा दिखाई नहीं दी। इस पर परिजनों ने आसपास बेटी की तलाश शुरू की तो वह टैंक में मिली। इस पर पिता, दादा और दादी भी पानी से भरे टैंक में कूद गए और बालिका को बाहर निकाल गंभीर अवस्था में जेकेलोन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के फेफड़ों और श्वांस नली में पानी भर जाने से उसकी मौत हो गई। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एसआई मोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने मृग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।