राजस्थान में कोरोना की डरावनी तस्वीर : 24 घंटे में 28 और कोटा में 4 लोगों की मौत

मंगलवार को प्रदेश में 5528 और कोटा में मिले 616 पॉजिटिव

जयपुर. राजस्थान में कोरोना पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ती ही जा रही है। कोरोना रोकथाम को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास विफल हो गए हैं। अप्रेल माह के शुरुआती 13 दिनों में कोरोनों की डरावनी तस्वीर सामने आई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति राजधानी की है। मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में ही राजस्थान में 5528 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, 28 लोगों की मौत हो हो गई। इस आंकड़े को मिलाकर राज्य में अब तक 2979 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 40 हजार 690 हो गई है। जयपुर में सर्वाधिक 989 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कोटा में 616 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि, 4 मरीजों की मौत हो गई है।

इन जिलों में बेलगाम हुआ कोरोना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा खौफनाक स्थिति जयपुर की बनी हुई है। मंगलवार को यहां सर्वाधिक 989 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, जोधपुर में 770, उदयपुर 729, कोटा 616, अजमेर 239, पाली 206, डूंगरपुर 201, अलवर 187, भीलवाड़ा 177, चित्तोडगढ़़ 159, राजसमंद 153, सिरोही 140, बारां 110, बीकानेर 107, टोंक में 101 लोग संक्रमित मिले हैं।

इन जिलों में 100 से कम केस
सवाईमाधोपुर में 27, सीकर 93, नागौर 58, प्रतापगढ़ 66, भरतपुर 57, करौली 54, झालावाड़ 49, धोलपुर 47, दौसा 39, बांसवाड़ा 35, गंगानगर 28, बूंदी 29, झुंझुनूं 16, हनुमानगढ़ 15, जैसलमेर 15, बाड़मेर 14, जालौर में 2 जने संक्रमित मिले हैं।

आज कहां कितनी मौतें
प्रदेश में कोरोना अब मौत बनकर टूट रहा है। मंगलवार को रेकॉर्ड 28 मौतें दर्ज की गई है। जिनमें सर्वाधिक 4-4 मौतें कोटा, जोधपुर और उदयपुर जिले में सामने आई हैं। वहीं, जयपुर और पाली में 3-3, बाड़मेर और नागौर में 2-2 तथा अजमेर, बूंदी, चित्तोडगढ़़, धोलपुर, झालावाड़ और टोंक जिले में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है।

कोटा में 5 दिनों में टूटे सभी रिकॉर्ड
कोरोना ने पिछले पांच दिनों में गत वर्ष के ऑक्टूबर -नवम्बर माह के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 अप्रेल से 13 अप्रेल तक कोरोना ने हर दिन नया रिकॉर्ड बनाया है। कोरोना की दूसरी लहर कितनी घातक है इसका अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं।
तारीख             पॉजिटिव
10 अप्रेल    –     599
11 अप्रेल    –     632
12 अप्रेल    –     683
13 अप्रेल    –     616

कोविड अस्पताल भी होने लगा हाउस फुल
संक्रमण बढऩे के साथ ही कोटा का कोविड अस्पताल भी हाउसफुल होने लगा है। मंगलवार को अस्पताल में 413 मरीज भर्ती रहे। इनमें पॉजिटिव 243, नेगेटिव व सस्पेक्टेड 170 शामिल हैं। 230 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, जबकि 22 मरीज बाई पेप पर रहे।

सिख धर्मगुरु बाबा लख्खा सिंह ने लगवाया टीका
खालसा साजना दिवस बैसाखी पर गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब के मुख्य जत्थेदार संत बाबा लक्खा सिंह और जत्थेदार बाबा बलविंदर सिंह ने कोविड वैक्सीन लगवाई। इस दौरान शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, ग्रामीण शरद चौधरी, एएसपी सिटी प्रवीण जैन, उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ भी उपस्थित रहे। बाबा लख्खा सिंह ने कोरोना काल में मानव सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों, तरुमित सिंह बेदी एवं अन्य लोगों को सरोपा भेंट कर सम्मान किया। गुरुद्वारा अगमगढ़ में आयोजित शिविर में 150 लोगों के टीके लगाए गए। बाबा लख्खा सिंह ने शहरवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!