सनकी हत्याराः बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट डाला, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने
कोटा के मोड़क कस्बे में आपसी रंजिश में युवक ने की बुजुर्ग की हत्या
कोटा. कोटा देहात इलाके के मोड़क थाना क्षेत्र में सनकी युवक ने खेतों पर भैंस चरा रहे बुजुर्ग को दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से काट डाला। हत्यारा इतना सनकी था कि बुजुर्ग को खेत पर मरा हुआ छोड़ खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। जिसे देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मोड़क पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः नई गाइड लाइनः राजस्थान में लॉक डाउन जैसी सख्ती, लेकिन चुनाव के बाद
दिन दहाड़े की हत्या
मोड़क पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग प्रहलाद भैंस चराने के लिए गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से खेतों की ओर जा रहा था। जैसे ही वह राजीव गांधी स्कूल के पास पहुंचा उसे राजेश गुर्जर (35 साल) घेर लिया। प्रहलाद कुछ समझ पाते इससे पहले ही राजेश ने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। खुद को बचाने के लिए प्रहलाद ने भागने की कोशिश की लेकिन, कुल्हाड़ी उनकी गर्दन पर जा लगी। इसके बाद राजेश पर हत्या की ऐसी सनक सवार हुई कि उसने प्रहलाद पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई वार कर डाले।
यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 2,00,739 नए मामले, 1038 लोगों की मौत
सनक से मचा हड़कंप
प्रहलाद की हत्या करने के बाद राजेश भागने के बजाय खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर सीधे मोड़क थाने जा पहुंचा। रास्ते में उसे खून से सना देख लोगों में हड़कंप मच गया। प्रहलाद की हत्या की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। वहीं प्रहलाद के घरवाले और आसपास के लोग उन्हें लेकर अस्पताल की ओर दौड़े लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष ने दी कोविड मरीजों को राहत, कोटा पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप
पुरानी रंजिश में की हत्या
पुलिस के मुताबिक राजेश और प्रहलाद के परिवारों में पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका बदला लेने के लिए राजेश ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रहलाद का शव परिजनों को सौंप दिया।वहीं थाने पहुंचे हत्यारोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रहलाद के बेटे ने राजेश के खिलाफ मोड़क थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है।