एक भी जान बचा सका तो मेरा जीवन सफल : गुप्ता
मंगलम सीमेंट के पूर्व अध्यक्ष ने भेंट किए 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोटा. मंगलम सीमेंट फैक्ट्री के पूर्व अध्यक्ष आरसी गुप्ता व उनकी पत्नी करुणा गुप्ता ने खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में मरीजों की मदद के लिए 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि संकट की घड़ी में गुप्ता ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप भेंट कर मरीजों को राहत पहुंचाई है।
Read More : Covid-19 : राजस्थान में UK स्ट्रेन का कहर, 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 16,384 पॉजिटिव
120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 50 कोटा मेडिकल कॉलेज, 20 लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर स्थापित बैंक, 10 खंडेलवाल समाज कोटा द्वारा स्थापित बैंक, 5 खंडेलवाल समाज बारां द्वारा स्थापित बैंक , 3 मोड़क सरपंच राजकुमार को भेंट किए हैं। इसके अलावा 10 कंसंट्रेटर गुप्ता ने अपनी जन्मभूमि अलवर के लिए, 10 अध्यात्मिक धाम वृंदावन व 10 कंसंट्रेटर जयपुर के लोगों की सेवा के लिए भेंट किए हैं।
Read More : लॉकडाउन में मृत्युभोज : 500 लोगों के लिए बनवाया खाना, मेजबान, हलवाई व टेंट संचालक गिरफ्तार
कोटावासियों की सेवा करता रहूंगा
आरसी गुप्ता ने कहा कि कोटा से उन्हें विशेष लगाव है। यह उनकी कर्मभूमि है । यहां 36 वर्ष तक मोड़क कम्पनी में सेवाएं दी हैं। समय-समय पर कोटावासियों की सेवा करता रहूंगा। यदि इन कंसंट्रेटर से एक व्यक्ति का भी जीवन बचाने में सफल रहा तो अपने आपको धन्य समझूंगा। उन्होंने सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने पर पत्नी करुणा एवं पुत्र गगन एवं गौरव गुप्ता आभार जताया। गुप्ता के प्रतिनिधि राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में खंडेलवाल समाज कोटा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तांबी, सचिव ओम प्रकाश दुसाद, हाड़ौती खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष देवकीनंदन तांबी एवं कोटा कैंसर हॉस्पिटल के पीयूष जैन, मेडिकल कॉलेज प्रचार्य, व्यापार संघ अध्यक्ष कांति जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
Read More : राजस्थान में तबाही का खुला राज : कोरोना की दूसरी लहर क्यों है घातक, पढि़ए सनसनीखेज खुलासा