आ-‘गाज’: खाकी पर गिरी गाज तब हुई खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई

कोटा. बजरी माफिया के साथ मिलीभगत का वर्दी पर लगा दाग धोने को खाकी जबरदस्त एक्शन में आ गई। खातौली एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार दोपहर को कोटा ग्रामीण की बपावरकलां पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए 6 लोगों को दबोच लिया और ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त कर ली। दरअसल बजरी के ट्रैक्टर, डम्पर को निकालने के लिए पुलिस द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने खनन माफियों के खिलाफ कार्रवाई का आगाज किया।
Read More: खाकी और खनन माफिया गठजोड़ का खुलासा: थानाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बारां जिले में बिलावन गांव के पास निकल रही परवन नदी में बड़े पैमाने पर काली बजरी का अवैध खनन हो रहा है। क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन कर अवैध तरीके से बजरी लाने की शिकायत लागातर पुलिस को मिल रही थी। जिस पर विशेष टीम का गठन किया गया। मंगलवार को टीम ने अवैध बजरी का खनन कर आते ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया तो वाहन चालकों ने वाहन भगाने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और जब्त कर लिया। मौके से पुलिस ने अवैध बजरी खनन ओर परिवहन में शामिल 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
Read More: मंत्री की बहू भी नहीं बचा पाई जेकेलोन अधीक्षक की कुर्सी, दफ्तर में टांगकर रखते थे धारीवाल की तस्वीर