Kota आज यहां बिजली बंद रहेगी

कोटा. विद्युत लाइनों के रखरखाव व रीको के कार्यों के कारण सोमवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी:-
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
देवाशीष सिटी व आसपास का क्षेत्र, डॉ.के.लाल के आसपास, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा, मोदी हाउस,सरकारी स्कूल के आसपास, कोस्तिब कम्प्यूटर व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
न्यू धानमंडी, मोटर मार्केट, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र, आरटीओ आॅफिस, पोलीटेक्निक व आईटीआई कॉलेज, पोस्ट आॅफिस रोड, विज्ञान केंद्र, पाण्डया गु्रप,फ्लाईऐश क्षेत्र, करनीनगर, शंभुपुरा, रामनगर पत्थर मंडी, सोडिया तलार्ई,बंजारा बस्ती, नांता, गुलाबबाड़ी, कायनात नगर, क्रेशर एरिया, नीलकण्ठ कॉलोनी, पीपली चौराहा, गौतम स्कूल, नारी निकेतन, ईदगाह, नांता रीको एरिया, वर्धमान नगर, श्रीजी धाम कॉलोनी,महावीर नगर तृतीय सेक्टर 1, 2 ,3 ,4, 8, सम्राट चौक महावीर नगर द्वितीय आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक:
इंद्रविहार, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 8 व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3.45 बजे तक:
जनकपुरी सोसायटी
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
गणेश तालाब सेक्टर एक, आरएसी ग्राउण्ड, इम्मानुअल स्कूल डडवाड़ा के आसपास, सिंधी धर्मशाला, सब्जीमंडी, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, कृष्णा दूध डेयरी के आसपास, शुभम अपार्टमेंट, हनुमान मंदिर के आसपास आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक:
स्वीट होम कॉलोनी, बालिता रोड क्षेत्र।
सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक:
महावीर नगर विस्तार सेक्टर 4 व 7, सांवरिया रोड मंदिर, रंगबाड़ी आदि।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक:
आदर्श नगर, पार्श्वनाथ एनक्लेव, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथविहार, बालाजी नगर, हिम्मत नगर, महावीर मिशन अस्पताल के आसपास, पार्श्वनाथ पुरम, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय, वृंदावन विहार, डडवाड़ा, सीता एनक्लेव, स्टेशन रोड, सुरपिन होटल, एमबीएस नगर, हाट रोड, मॉडल टाउन, सेंट्रल स्कूल, नटराज एडलब्स, आर्मी गेट, बजरिया, पोरवाल नमकीन आदि।
सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक:
मालीपुरा, मालीपुरा ग्रामीण क्षेत्र आदि।