Pride of Kota: टीम रक्तदाता ने प्लाज्मा देकर बचाई चार लोगों की जिंदगी
चुनौतियां है, ये समय निकल जाएगा, फिर खुशियां आएंगी
– टीम जीवनदाता के प्रयास से चार लोगों को मिला प्लाज्मा
कोटा. जिंदगी और मौत से नए अस्पताल सहित निजी चिकित्सालयों में लोग जुझ रहे हैं, कहीं आक्सीजन तो कहीं प्लाज्मा की जरूरत है, लेकिन पूर्ति नहीं हो पा रही है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दो लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन किया।
तलवंडी निवासी एबी पॉजिटिव कंस्ट्रकशन का कार्य करने वाले रचित खंडेलवाल (28) ने चौथी बार प्लाज्मा डोनेशन किया। खंडेलवाल ने कहा कि ये समय चुनौतियों भरा है, जल्द ये समय निकल जाएगा और खुशियों आएंगी। उन्होंने कहा कि हम सभी का धर्म है कि वह लोगों की मदद को आगे आए। प्रशासन व सरकार के भरोसे नहीं रहे। सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, हमे भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। गुप्ता ने बताया कि जवाहर नगर, मावा व्यवसायी मुकेश सोनी (38) बी पॉजिटिव ने एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेशन किया। उन्होंने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन किया। सोनी ने कहा कि हम हमारा दायित्व निभा रहे हैं, लोगों को ऐसे समय में पॉजिटिव सोच के साथ कार्य करना चाहिए। सोनी द्वारा दिया गया प्लाज्मा एनएचसीएच में भर्ती मरीज सुगना बाई व फूलचंद को मिला जबकी खंडेलवाल द्वारा डोनेट किया गया प्लाज्मा मनोज कुमार व एक अन्य को दिया गया। इस दौरान मोहित दाधीच, नितिन मेहता, मनीष माहेश्वरी व एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
प्लाज्मा डोनेशन के लिए घर-घर देंगे दस्तक
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि भर्ती मरीजों को प्लाज्मा मिल सके इसके लिए घर-घर कोरोना की जंग जीत चुके लोगों से सम्पर्क किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि निरंतर लोगों से कॉल कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए मोटिवेट किया जा रहा है, उसके बाद भी लोग बहुत ही कम संख्या में पहुंच रहे हैं। जिन लोगों ने पहले प्लाज्मा दिया वही बार-बार रिपीट हो रहे हैं, ऐसे में नए लोगों को आगे आना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि जितनी जरूरत है, उसके अनुसार बहुत कम लोगों को प्लाजमा मिल रहा है।