Tauktae Cyclone : राजस्थान में कल तूफानी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

जयपुर. चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ देश के कई हिस्सों में नुकसान पहुंचाने के बाद अब राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 18-19 मई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार ने संभागीय आयुक्तों और जिला कलक्टरों को एडवायजरी जारी कर तूफान से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिजली-पानी व अन्य सम्बन्धित विभागों के कार्मिकों के अवकाश निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखने, मौसम विभाग से प्राप्त चेतावनी को पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं। आनंद ने जिला कलक्टरों को अपने-अपने जिलों के अस्पतालों में बिजली, ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है।

हाड़ौती में दिखने लगा चक्रवात का असर
रविवार को तेज बारिश के बाद सोमवार को हाड़ौती में ताउते चक्रवात का असर दिखने लगा है। सुबह से ही मौसम में बदलाव रहा। बादलों में काली घटाएं छाई रही। तेज हवाएं चलती रही। हाड़ौती अंचल में कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना रहा। इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली।

60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ताउते चक्रवात राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर उदयपुर और जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा। उदयपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।

इन जिलों में 200 मिमी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक शर्मा के अनुसार उदयपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर में 200 मिमी तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों में भी 18-19 मई को भारी बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि तेज बारिश के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है।

कोटा-उदयपुर संभाग में गिरा तापमान
ताउते चक्रवात का असर बीती रात को कोटा व उदयपुर संभाग में देखने को मिला। उदयपुर, कोटा, पाली, बूंदी, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा में रविवार को तेज हवा संग बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोटा में 11.7 और उदयपुर में 12.7 मिमी बारिश हुई। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर 24-25 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया।

कोटा में प्रशासन अलर्ट
ताउते चक्रवात को लेकर कोटा में जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिला कलक्टर उज्जवल राठौर की अध्यक्षता में सोमवार को टैगोर सभागार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें कलक्टर राठौड़ ने अधिकारियों से कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए रेड अलर्ट के तहत जिले में भारी बारिश एवं आंधी चलने की संभावना है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। सभी विभाग आवश्यक तैयारियों के साथ आपदा प्रबंधन के लिए उपलब्ध संसाधनों की जांच करवाकर टीम के साथ पूरी तैयारी से रहे। उन्होंने कोविड संक्रमण के दौरान आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कोविड इलाज के लिए चिन्हित सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति एवं भंडारण के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए जनरेटर सेट लगाकर आपूर्ति जारी रखे। जिससे आवश्यकता पडऩे पर काम लिया जा सके। उन्होंने अस्पतालों में काम आ रही ऑक्सीजन के उत्पादन को निर्बाध बनाए रखने के लिए दोनों प्लांटों पर विद्युत जनरेटर सेट की व्यवस्था रखने तथा आवश्यक उपकरण एवं मानव संसाधन को दक्षता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!