इंग्लैंड से झालावाड़ पहुंचा ऑक्सीजन प्लांट, उखड़ती सांसों को मिलेगी प्राणवायु
झालावाड. कोरोना माहामारी के बीच सोमवार का दिन राजस्थान के लिए खुशियां लेकर आया। यूके यूनाइटेड किंगडम से डोनेशन में मिला ऑक्सीजन प्लान्ट सोमवार को झालावाड़ पहुंच गया है। इसकी मदद से जिले में ऑक्सीजन की कमी दूर हो सकेगी और उखड़ती सांसों को प्राणवायु मिल सकेगी।
Read More : राजस्थान : संक्रमण दर थमी लेकिन मौत अब भी बेलगाम, 160 लोगों की मौत, 16487 पॉजिटिव
जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यूके द्वारा डोनेट किया गया ऑक्सीजन प्लान्ट झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को मिला है। राजस्थान में केवल 2 जिले अजमेर एवं झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज को ही ये ऑक्सीजन प्लांट मिले हैं। इस ऑक्सीजन प्लांट से 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेट हो सकेगी। इससे मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्ड में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सकेगी। आगामी दो दिन में इस प्लांट को स्थापित कर शुरू कर दिया जाएगा।
Read More : जवान बेटे की मौत से दुखी बुजुर्ग पिता का टूटा दम, पत्नी की सांसें थमी तो पति ने भी छोड़ी दुनिया
रोजाना 240 सिलेंडर हो सकेंगे जनरेट
कलक्टर मीणा ने बताया कि यूके से मिले एक प्लांट को मिलाकर जिले में अब तीन ऑक्सीजन प्लांट हो गए हैं। तीनों प्लांटों के जरिए झालावाड़ में प्रतिदिन 240 सिलेंडर ऑक्सीजन जनरेट की जा सकेगी। इससे मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु मिल सकेगी। साथ ही सेटेलाइट अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि बीटी, एसडीएम झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.संजय पोरवाल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के ट्रांसपोर्टेशन एवं लगाने का कार्य एनडीआरएफ टीम द्वारा किया जाएगा। 6 जवानों की टीम ने ऑक्सीजन प्लान्ट को झालावाड़ तक पहुंचाया है।
Read More : ससुराल से घर लाकर काटी पत्नी की गर्दन, खून से सनी तलवार लेकर थाने पहुंचा पति