Petrol Diesel Price: तेल की कीमतों में लगी आग, फिर पड़ी मंहगाई की मार 

  • फिर बेकाबू हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, 20 दिनों में बढ़ गए 6.35 रुपये 
  • तेल कंपनियों की मनमानी जनता पर पड़ रही भारी

TISMedia@Jaipur  देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं और लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। आज लगातार चौथे दिन ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल और डीजल में फिर से 35-37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। नतीजा यह हुआ कि राजधानी जयपुर में डीज़ल की कीमतें 105 रुपए 71 पैसे तक पहुंच गईं। वहीं पेट्रोल 114 रुपए 48 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः कोटा में दिन दहाड़े लूट, कोचिंग संस्थानों से घिरे भीड़ भरे इलाके में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

कमर तोड़ मंहगाई 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद देश में तेल कंपनियों की मनमानी जारी है। दीपावली से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी का न सिर्फ बजट बिगड़ रहा है, बल्कि महंगाई की मार दिनों दिन तेज होती जा रही है। पिछले 20 दिन में पेट्रोल 6 रुपए 35 पैसे और डीज़ल 7 रुपए 72 पैसे चढ़ चुका है। दरों में वृद्धि का यह आलम बरकरार रहा तो पेट्रोल जल्द 120 के पार पहुंच जाएगा। कोरोना जैसी महामारी के दौर में तेल कंपनियों की यह वक्री चाल आम आदमी की कमर तोड़ने में लगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर है ऐसे में अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा जनता पर भारी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः लड़की ने फंसाया, डॉन ने दी धमकी, भाई के पास कॉल आया तो सुलझी आत्महत्या की गुत्थी

दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये  
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। दिल्ली में डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इतना हीं मुंबई में पेट्रोल से महंगा डीजल मिल रहा है। आज शनिवार को यहां एक लीटर पेट्रोल 113.12 रुपये तो डीजल 104 रुपये पर पहुंच गया है। राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!