‘खाकी’ के भेदियों ने ही ढहाई फलौदी की ‘लंका’

सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज, 4 जेल प्रहरी निलंबित

जोधपुर. जोधपुर की फलौदी जेल से 16 कैदियों के भागने के मामले में जेल मुख्यालय ने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में कैदियों को भगाने में इन कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे ने ड्यूटी पर तैनात इन कर्मचारियों की करतूत का पर्दाफाश कर दिया। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जेल से भागने की वारदात अचानक नहीं हुई है, जबकि यह प्री-प्लान था। क्योंकि, जेल से भागते हुए सभी 16 कैदी पहले से बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में आकर बैठे गए।

Read More : Edtech इंडस्ट्री की सबसे बड़ी DEAL, एक अरब डॉलर में खरीदा आकाश इंस्टीट्यूट!

जेल कर्मचारियों ने खुद ही फाड़ लिए अपने कपड़े
सीसीटीवी फुटेज में घटना के बाद दो सुरक्षा गार्डों के कपड़े फटे नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में घटना के बाद उनके कपड़े फटे होना इस ओर इशारा करता है कि इन गार्डों ने ही अपने कपड़े खुद ही फाड़ लिए और ऐसा दृश्य दिखाने का प्रयास किया कि उन्होंने कैदियों के साथ जमकर संघर्ष किया। जिससे उनके कपड़े फट गए। घटना की जांच कर रहे जोधपुर रेंज के डीआईजी कारागार सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जांच में प्रथमदृष्ट्या कार्यवाहक जेलर और मुख्य प्रहरी नवीबक्स, प्रहरी सुनील कुमार, प्रहरी मदनपाल सिंह और महिला प्रहरी मधु देवी की मिलीभगत सामने आई है। इन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Read More : कलक्टर के पीठ पीछे घूस लेते कानूनगो और चपरासी को एसीबी ने दबोचा

फुटेज ने किया नाटक का पर्दाफाश
कैदियों को भागने में इन चारों कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। क्योंकि, घटना के बाद सिपाही मदनपाल और राजेंद्र गोदारा चोटिल महिला सिपाही मधुदेवी के पास खड़े थे, उस समय दोनों सिपाहियों के कपड़े सही सलामत थे। लेकिन, जब ये दोनों कर्मचारी अफसरों को बयान दे रहे थे, तब इनके कपड़े फटे थे। इन्होंने बयान में कैदियों के साथ धक्का-मक्की होने की बात कही। जबकि, घटना के बाद की फोटो से यह नजर आ रहा है कि दोनों ने कैदियों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। इन्होंने कैदियों से संघर्ष की झूठी कहानी रची, जो सीसीटीवी फुटेज में बेनकाब हो गई।

Read More : बेकाबू ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, ट्रेलर कंडेक्टर जिंदा जला, ड्राइवर गंभीर

महिला प्रहरी के नाटक ने चौंकाया
कैदियों के भागने के बाद महिला प्रहरी मधु ने ऐसा नाटक प्रस्तुत किया कि जिसे देख अधिकारियों के होश ही उड़ गए। उसने बताया कि कैदियों ने उस पर गर्म सब्जी फेंकी, जिससे वह गिर पड़ी। इसके बावजूद उसने कैदियों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन 4-5 कैदियों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए दरवाजे तक ले गए। जहां धक्का देकर सभी आरोपी भाग गए। लेकिन, गहन पूछताछ में उसकी पोल खुल गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!