गहलोत की गुहार : जीने के लिए टाल दो शादी-ब्याह
मुख्यमंत्री की अपील : अभी शादियों में खुशियों से ज्यादा कोरोना की चिंता
जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर राजस्थानवासियों से शादियां टालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना इस समय पीक पर है। हालात भयावह होते जा रहे हैं। ऐसे में शादियां फिलहाल शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिंता लगी रहेगी। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए संक्रमण की चैन तोडऩी होगी। शादियों में आने वाली भीड़ से संक्रमण बढ़ेगा, इसलिए हो सके तो शादियां टालें, हालात समान्य होने पर समारोह आयोजित कर करें।
Read More : ये 3 IDIOTS नहीं कोटा के COVIDIOTS हैं, पुलिस ने वसूले 27.44 लाख
अब 31 से मेहमान आए तो लगेगा 1 लाख का जुर्माना
अब शादी समारोह में 50 नहीं 31 ही मेहमान ही शामिल हो सकेंगे और समारोह को 3 घंटे में ही पूरा करना होगा। गाइड लाइन के अनुसार समारोह संचालक को 31 मेहमानों की सूची एसडीएम को भेजनी होगी। यदि, समारोह में 31 से ज्यादा मेहमान मिले तो समारोह संचालक पर 1 लाख जुर्माना का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, एसडीएम को बिना सूचना दिए शादी समारोह आयोजित करने पर 5 हजार जुर्माना लगेगा। शादी समारोह में केवल एक ही कार्यक्रम की अनुमति होगी, वह भी अधिकतम तीन घंटे में पूरा करना होगा।
Read More : गुजरात के हॉस्पिटल में भीषण आग, 18 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत
युवाओं को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की पीएम करे घोषणा
गहलोत ने पीएम मोदी से 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बचपन से लेकर बड़े होने तक बीसीजी, पोलियो, हेपिटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटावाइरस, मीजल्स, रूबेला, जापानी बुखार, डीपीटी, टिटनेस और न्यूमोकोकल वैक्सीन समेत 12 टीके निशुल्क लगाए जाते हैं। इसी का परिणाम है कि आज बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित हैं। ऐसे में 18 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाने की पीएम मोदी घोषणा करें ताकि जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके। उन्होंने आज राजस्थान में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वेक्सीन लगाए जाने के अभियान और चिरंजीवी बीमा योजना की भी शुरुआत की।