दोनों डोज लगवाने के बाद भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पॉजिटिव
बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह भी संक्रमित
जयपुर. देशभर में कोरोना कोहराम मचा रहा है। संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना की दोनों डोज लगवाने के बावजूद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी पॉजिटिव हो चुके हैं। यह सूचना खुद गहलोत ने ट्वीट के जरिए दी है। जबकि, 24 घंटे पहले ही उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। गहलोत ने ट्वीट किया कि कोविड टेस्ट करवाने पर गुरुवार को मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह परेशानी नहीं हो रही है। मैं ठीक हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर कार्य जारी रखूंगा।
Pride Of Kota: कोरोना युद्ध में उद्यमी की बड़ी आहुति, लोगों को तड़पता देख फैक्ट्री को बना डाला ऑक्सीजन प्लांट
वैक्सीन की दोनों डोज के बावजूद गहलोत संक्रमित
सीएम अशोक गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। इसके बावजूद वे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने फरवरी में पहला और मार्च के आखिर में दूसरा डोज लिया था। वैक्सीनेशन के बाद भी पॉजिटिव होने पर वैक्सीन की उपयोगिता पर उठे सवालों का एक्सपर्ट ने जवाब देते हुए कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज के बाद व्यक्ति संक्रमित हो सकता है लेकिन कोरोना का खतरा कम हो जाता है।
Read More : कहर: मौत बनकर टूट रहा कोरोना, देश भर में 3645 मरीजों की मौत
बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत भी संक्रमित
राजस्थान की पूर्व सीएस वसुंधरा राजे के पुत्र बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, जयपुर विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार भी संक्रमित हो चुका है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 16,613 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है।