Rajasthan Congress एक्टिव हुआ आलाकमान, प्रियंका-राहुल ने फिर की पायलट के साथ बैठक

शुक्रवार देर शाम दिल्ली में चला बैठकों का दौर, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी रहे मौजूद

  • पंजाब कांग्रेस की तरह राजस्थान में भी बड़े बदलाव के संकेत, जल्द हो सकता है फैसला 
  • अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं सीपी जोशी, पायलट खेमे के साथ हुए खड़े, गहलोत की बढ़ी मुश्किलें 

TISMedia@NewDelhi राजस्थान की राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत की सेहत उनके सियासी सफर के आड़े आ सकती है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदाई के बाद कांग्रेस आला कमान राजस्थान कांग्रेस की “मरम्मत” करने में जुट गया है। शुक्रवार शाम को एक बार फिर सचिन पायलट के साथ बैठकों का लंबा दौर चला। बैठकें भले ही दिल्ली में हो रही हों, लेकिन सियासी सरगर्मी राजस्थान की बढ़ रही है।

पंजाब कांग्रेस में हुए बड़े के बाद अब राजस्थान की राजनीति में भी बदलाव के बादल तेजी से छाने लगे हैं। लंबे समय से चल रही राजस्थान कांग्रेस की उठापटक को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान खासा सक्रिय हो चुका है। आलम यह है कि दिल्ली में बैठकों के दौर लगातार जारी हैं। इन बैठकों में कभी मंत्रियों तो कभी विधायकों को तलब किया जा रहा है। शुक्रवार शाम को बदलाव की हलचल इसलिए और तेज हो गई क्योंकि बैठकों से सचिन पायलट को बाहर आते हुए देखा गया।

Read More: Rajasthan दो दिग्गजों Sachin Pilot और CP Joshi की मुलाकात से फिर गरमाई सियासत

बैठकों का दौर हुआ तेज 
राजस्थान कांग्रेस की ओवर हालिंग करने के लिए शुक्रवार को खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट के साथ एक और दौर की लंबी वार्ता की। इससे पहले राहुल गांधी राजस्थान के कई मंत्रियों के साथ अलग-अलग बात कर चुके थे। बेहद खामोशी और गोपनीयता के साथ की जा रही इन बैठकों से राजस्थान के सियासी पंडित पंजाब की तरह मरुधरा में भी बदलाव की बयार बहते देख रहे हैं। हालांकि, करीब डेढ़ साल से गाहे-बगाहे छाने वाले यह बदलाव के बादल इस बार इतने घने जान पड़ते हैं कि समझो किसी भी वक्त नए निजाम की बारिश हो सकती है।

Read More: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार: ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी ढ़ेर

पायलट सबसे ज्यादा सक्रिय 
सियासी सरगरमियों में इस वक्त सबसे ज्यादा व्यस्त राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट लग रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर ही कांग्रेस आला कमान ने पायलट से दूसरी बार दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान पायलट को सीपी जोशी के पास भी भेजा गया। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं से भी अलग से बातचीत की गई। बदलाव की बयार शुक्रवार को इसलिए और तेज बहने लगी क्योंकि, कांग्रेस आलाकमान ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी शुक्रवार दोपहर अचानक दिल्ली बुला लिया। शर्मा ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की। हालांकि पायलट और शर्मा की मुलाकातें अलग-अलग हुई।

Read More: Child Marriage: राजस्थान में बाल विवाह का होगा अब रजिस्ट्रेशन, देश भर में मचा बवाल

पायलट की भूमिका होनी है तय
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान इन दिनों सचिन पायलट की पार्टी में भूमिका को लेकर मंथन कर रहा है। सचिन पायलट के राष्ट्रीय राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं है तो वहीं उनके समर्थक उन्हें पीसीसी चीफ और मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। यही वजह है कि असमंजस के बादल और गहरा गए हैं। वहीं दूसरी ओर गहलोत की बजाय उनकी कैबिनेट के मंत्रियों की दिल्ली दौड़ भी गहलोत खेमे की बेचैनी के तौर पर देखी जा रही है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया भी दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं सीपी जोशी भी दबे पांव दिल्ली का दौरा कर आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!