पंजाब की नहर में मिली रेमडेसिवीर की खेप, राजस्थान में आया सियासी भूचाल

जयपुर. पंजाब की बाखड़ा नहर में रेमडेसिवीर इंजेक्शनों की खेप मिलने के बाद राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए संदेह जताया कि नहर में मिले यह इंजेक्शन 22 मार्च को राजस्थान से पंजाब भेजे जाने वाले हो सकते हैं।

Read More : शादियों में कोरोना को दावत, प्रशासन ने ठोका लाखों का जुर्माना

राजस्थान में किल्लत के बावजूद पंजाब को भिजवाई 10 हजार रेमडेसिवीर
शेखावत ने इसे अपराध कारार देते हुए इसमें राजस्थान सरकार की भागीदारी का आरोप लगाया है। शेखावत ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘अपनी अव्यवस्थित प्रणाली का नमूना पेश करने में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कभी नहीं चूकते। राजस्थान में रेमडेसिविर की भारी किल्लत है। इसके बावजूद आपने पंजाब सरकार को 10 हजार रेमडेसिविर की खेप भिजवाई । जिसका न तो पंजाब में सही इस्तेमाल हुआ और न ही वे राजस्थान के काम आ सकी। जबकि, इन इंजेक्शनों लोगों की जान बचाने में इस्तेमाल किया जा सकता था।

Read More : राजस्थान : कोरोना से 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 18231 नए पॉजिटिव

समझदारी से करें संसाधनों का उपयोग
शेखावत ने ट्वीट कर लिखा- संकट की घड़ी में ऐसे संसाधनों का इस्तेमाल सोच-समझकर किया जाना चाहिए। पंजाब की भाखड़ा नहर में मिले सरकारी इस्तेमाल के रेमडेसिविर इंजेक्शन एक आपराधिक लापरवाही है और इस अपराध में राजस्थान सरकार बराबर की हिस्सेदार है। गौरतलब है कि राजस्थान से 22 मार्च को पंजाब की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने 10 हजार रेमडेसिवीर भेजे थे। इसके बाद राजस्थान में सियासी माहौल गर्मा गया था। उस समय रघु शर्मा ने कहा था कि रेमडेसिवीर पंजाब भेजकर अच्छा किया। उनकी एक्सपायरी डेट 30 अप्रेल थी। अचानक राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ गए नहीं तो पड़े-पड़े यह इंजेक्शन खराब हो जाते। जबकि, अप्रेल माह की शुरुआत से ही राजस्थान में कोरोना चरम पर था।

नहर में बह रही थी हजारों इंजेक्शनों की खेप
पंजाब के चमकौर साहिब के नजदीक भाखड़ा नहर से सैकड़ों रेमडेसिविर और चेस्ट इंफेक्शन के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इनमें सरकार को सप्लाई किए जाने वाले 1456 इंजेक्शन, 621 रेमडेसिवीर इंजेक्शन व 849 बिना लेबल के इंजेक्शन भी शामिल हैं।  एक ग्रामीण ने भाखड़ा नहर में रेमडेसिविर इंजेक्शनों की खेप देखी तो इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद मामला सबके सामने जगजाहिर हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!