अब मंत्री ने ही घेरी गहलोत सरकार, बोले-लूट रहे प्राइवेट अस्पताल
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने खोला अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा
– एक रुपए में जमीन लेेकर लाखों की डकैती डाल रहे अस्पताल
जयपुर. सरकार से एक रुपए में जमीन लेने वाले राज्य के बड़े-बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को खुलेआम लूट रहे हैं। कोरोना काल में इलाज की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। बेड नहीं होने का बहाना बनाकर मरीजों का निकाल रहे हैं। जबकि, अधिकतर प्राइवेट हॉस्पिटल बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हैं। इसके बावजूद ये लोग मुनाफोरों की तरफ बर्ताव कर रहे हैं। यह कहना है, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का। उन्होंने हॉस्पिटल संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि सरकार ने इलाज के लिए सभी अस्पतालों की कीमत तय की हुई है, इसके बावजूद कोई अस्पताल तय कीमत से ज्यादा फीस वसूलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Read More : शादियों में कोरोना को दावत, प्रशासन ने ठोका लाखों का जुर्माना
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों ने लूट मचा रखी है। अधिकतर हॉस्पिटल संचालकों ने सरकार से एक रुपए में अस्पताल बनाने के लिए जमीन ली है। इसके बावजूद आपदा के समय को पैसा कमाने का सीजन बना लिया है। सरकार ने बड़े-बड़े नाम वाले अस्पतालों को जनता को लूटने के लिए जमीन नहीं दी है। प्राइवेट हॉस्पिटल वाले सुधर जाएं। हम जनता को लुटते हुए नहीं देख सकते, हम कार्रवाई करेंगे।
Read More : पंजाब की नहर में मिली रेमडेसिवीर की खेप, राजस्थान में आया सियासी भूचाल
सरकार ने तय कर रखी है इलाज की कीमत
खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज की कीमत तय कर रखी है। इसके बावजूद ये अस्पताल संचालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश में अधिकतर जगह इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। इसके अलावा कोरोना मरीजों को भर्ती करके वेंटिलेटर नहीं होने का बहाना बनाकर बाहर निकल देते हैं। इन्हें मरीज को बाहर निकालने का अधिकार किसने दिया? कोई अस्पताल मरीजों को बाहर निकालेगा, उसके खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, इस तरह के अमानवियता बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Read More : NDRF ने भी जब डाल दिए हथियार तब ‘जुगाडू बॉस’ ने दिखाया चमत्कार, बचाई मासूम की जान
परिवहन मंत्री का दावा, प्राइवेट हॉस्पिटल में तय कीमत पर नहीं होता इलाज
परिवहन मंत्री खाचरियावास के बयान से प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज के नाम पर हो रही अवैध वसूली की कलई खुल गई है। उन्होंने माना कि कोरोना काल में प्राइवेट अस्पताल मुनाफाखोर बने हुए हैं। गरीब जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर अस्पताल सरकार की तय दरों पर इलाज नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री गहलोत ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।