कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशानाः गुलदस्ता लेने के चक्कर में गिरे मंत्री, महिला डिप्टी को लगाई फटकार
अजमेर के जवाहर रंगमंच की सीढ़ियां चढ़ने से पहले हुआ हादसा, नहीं आई कहीं चोट
TISMedia@Ajmer करीब 77 साल के स्वायत्त शासन मंत्री अजमेर में जवाहर रंगमंच की सीढ़ियां चढ़ते समय गिर पड़े। वह “प्रशासन शहरों के संग” अभियान के तहत अजमेर संभाग के नगरीय निकायों से जुड़े अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला में शामिल होने के लिए आए थे। गनीमत यह रही कि धारीवाल के कहीं चोट नहीं आई। बावजूद इसके मंत्री को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रही महिला डिप्टी पर ही उन्होंने अपना सारा गुस्सा उतार दिया।
Read More: मुफ्त की जमीन पर निजी कंपनियां बनाएंगी कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, 74 फीसदी तक होगी हिस्सेदारी
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल 2 दिन के लिए अजमेर जिले के प्रवास पर है। शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे वह कार्यशाला में शामिल होने के लिए जवाहर रंगमंच पहुंचे। रंगमंच के बाहर जमा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका स्वागत करने लगे, लेकिन मंत्री रुकने के बजाय हॉल की ओर चलने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ता और कार्यक्रम में शामिल होने आए जनप्रतिनिधि भी चलते-चलते ही उनका स्वागत करने लगे। स्वागत सम्मान के चक्कर में जैसे ही धारीवाल जवाहर रंगमंच के हाल की सीढ़ियों के पास पहुंचे उनका ध्यान सीढ़ियों के बजाय गुलदस्ते पर ही टिका रह गया और अचानक पैरों के नीचे सीढ़ियां आने से असंतुलित होकर धड़ाम से गिर पड़े।
Read More: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्डः 12वीं के नतीजे घोषित, #TISMedia पर देखें अपना रिजल्ट
मचा हड़कंप
जवाहर रंगमंच की सीढ़ियों पर अचानक यूडीएच मंत्री के गिरते ही हड़कंप मच गया। उनके सुरक्षा कर्मियों और स्वागत कर रहे लोगों ने उन्हें सहारा देकर उठाया। धारीवाल बहुत बुरी तरह गिरे थे, लेकिन गनीमत यह रही कि सीढ़ियों पर मोटा कालीन बिछा होने के कारण उनके कहीं चोट नहीं आई। हालांकि, इसके बाद वह सीधे कार्यशाला में शामिल हुए और वहां मौजूद अजमेर, टोंक, नागौर एवं भीलवाड़ा जिले के नगर निकायों के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को संबोधित भी किया।
Read More: अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कोचिंग, मुख्यमंत्री ने तारीख तय करने के लिए गठित की 5 मंत्रियों की कमेटी
जो बचा रहा था उसे ही लगाई फटकार
सुरक्षा इंतजामों में लगीं पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी जवाहर रंगमंच के अंदर जा रहे यूडीएच मंंत्री शांति धारीवाल का स्वागत करने के लिए दौड़कर आए लोगों को रोकने की भरकस कोशिश कर रही थीं। जिस व्यक्ति का गुलदस्ता लेने के चक्कर में मंत्री गिरे उसे भी उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन सीढ़ियों पर गिरने के बाद जैसे ही मंत्री उठे उनका सारा गुस्सा डिप्टी पर ही फूट पड़ा। धारीवाल ने डिप्टी एसपी की फटकार लगाते हुए कहा कि अपना काम तक ठीक से नहीं कर सकते। जब मैं गिर रहा था तो सहारा देकर पकड़ा क्यों नहीं? इससे पहले प्रियंका रघुवंशी अपनी सफाई दे पाती मंत्री झल्लाते हुए बोले कि कहां है और पुलिस वाले? इसके बाद वह आगे बढ़ गए। कार्य्रक्रम खत्म होने के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वहां मौजूद अधिकारियों को सुचारु व्यवस्थाएं नहीं करने के लिए एक बार फिर जमकर फटकार लगाई।