गरीबों के इलाज को आए वेंटिलेटर निजी अस्पताल को दे दिए किराए पर

भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने मुख्यमंत्री से की जांच की मांग

भरतपुर. कोरोना महामारी के बीच भतरपुर का आरबीएम अस्पताल अपने संसाधन किराए पर प्राइवेट हॉस्पिटल को मुहैया करवाने का मामला सामने आया है। जबकि, इन संसाधनों से कोविड मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकता है। सांसद रंजीता कोली ने सीएम अशोक गहलोत से मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार आरबीएम अस्पताल द्वारा 10 वेंटिलेटर 2 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से एक प्राइवेट अस्पताल को किराए पर दिए हैं। जबकि, इन्हीं वेंटिलेटर से प्राइवेट अस्पताल प्रतिदिन मरीजों से 20 से 40 हजार वसूल रहे हैं।

Read More : इंग्लैंड से झालावाड़ पहुंचा ऑक्सीजन प्लांट, उखड़ती सांसों को मिलेगी प्राणवायु

60 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर दिए 10 वेंटिलेटर 
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि वह जिला अस्पताल प्रबंधन से पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर की जानकारी मांग रही है लेकिन अस्पताल प्रशासन जानकारी नहीं दे रहा है। सांसद कोली ने जिले के दोनों मंत्रियों पर प्राइवेट अस्पताल संचालक को राजनेतिक संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सीएम गहलोत से मामले की जांच करवाने की मांग की है। वहीं, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि आरबीएम अस्पताल में वर्तमान में 60 वेंटिलेटर हैं, जिसमें से 20 कोरोना वार्ड में लगे हैं और 20 वेंटिलेटर सामान्य मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड में लगे हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन पॉइंट की कमी है, जिसके कारण 20 वेंटिलेटर उपयोग में नहीं आ रहे। ऐसे में एक प्राइवेट हॉस्पिटल को 60 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर 10 वेंटिलेटर दिए गए हैं।

Read More : राजस्थान : संक्रमण दर थमी लेकिन मौत अब भी बेलगाम, 160 लोगों की मौत, 16487 पॉजिटिव

जिंदगी बचाना अहम
कलक्टर गुप्ता ने कहा कि यदि प्रशासन के पास कोई ऐसी मशीनरी है जिसका उपयोग नहीं हो रहा हो तो वह मशीनरी प्राइवेट अस्पताल को किराए पर दी जा सकती है। कोरोना काल में लोगों की जिंदगी बचाना अहम है। प्राइवेट अस्पताल भी लोगों की जान बचाने का काम रहे हैं। यदि प्राइवेट अस्पताल मरीजों से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं तो सभी बीमारियों के इलाज की दरें तय किया जाएगा।

Read More : मुख्यमंत्री जी! इलाज के लिए एंबुलेंस तो छोड़ो अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन तक नहीं मिल रहा…

आरबीएम अस्पताल में लगेंगे 60 ऑक्सीजन पॉइंट
आरबीएम अस्पताल की पीएमओ जिज्ञासा साहनी का कहना है, पीएम केयर फंड से अस्पताल को 40 वेंटिलेटर मिले हैं। जिसमें से 19 वेंटिलेटर का उपयोग किया जा रहा है। शेष वेंटिलेटर ऑक्सीजन पॉइंट की कमी के कारण उपयोग में नहीं आ रहे। चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने विधायक फंड से 60 ऑक्सीजन पॉइंट लगवाने के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। करीब 20 दिन में ये पॉइंट लग जाएंगे। फिलहाल जिंदल हॉस्पिटल को कुछ वेंटिलेटर किराए पर दिए हैं, जिससे 2000 रुपए प्रतिदिन किराया लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!