भारी पड़ी शादी में मनमानी, अफसर काट गए 30 हजार का चालान
झालावाड़. कोरोना कहर के बीच शादी समारोह में गाइड लाइन की अवहेलना करना समारोह संचालक को भारी पड़ गया। झालावाड़ जिले में प्रशासन की अनुमति के बिना शादी समारोह का आयोजन करना और निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाने पर देवपुरा गांव निवासी रामचरण प्रजापति का 30 हजार का चालान काटा गया है।
Read More : एक्शन में कोटा पुलिस : जमकर फटकारी लाठियां, काटे चालान, सीज किए वाहन
जानकारी के अनुसार खानपुर क्षेत्र के देवपुरा में बुधवार रात रामचरण प्रजापति के बच्चे की शादी थी। उसने प्रशासन की अनुमति के बिना ही शादी समारोह का आयोजन किया। वहीं, कोरोना गाइड लाइन का भी उल्लंघन किया गया। एसडीएम रामकिशन मीणा को इसकी जानकारी मिली। इस पर उन्होंने शिकायत के सत्यापन के लिए कार्यवाहक तहसीलदार मयंक जैन को मौके पर भेजा। इस पर जैन समारोह स्थल पर पहुंचे तो हालात देखकर चौंक गए। शिकायत सही मिलने पर एसडीएम मीणा, डीएसपी राजीव परिहार, थानाधिकारी अनिल पांडे, सर्किल कानूनगो प्रमोद कुमार गौड़, हल्का पटवारी अखलेश नागर मौके पर पहुंचे और समारोह संचालक रामचरण प्रजापति को नोटिस थमा 30 हजार का जुर्माना किया। अधिकारियों ने बताया कि शादी समारोह में करीब 100 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे। साथ ही अधिकतर लोगों ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। वहीं, आयोजन से पूर्व प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गई थी।
Read More : कांग्रेस नेता की कार जब्त : मेरी है सरकार, फर्जी नम्बरों से चलाउंगा कार
4 जगहों पर 1 लाख 5 हजार के काटे चालान
बुधवार रात को पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर बाघेर व हरिगढ़ में एक दुकान सीज कर चालान काटे। इससे पूर्व 4 स्थानों पर 1 लाख 5 हजार के चालान काटे गए थे। इसके अलावा गत दिनों कोटा जिले के दीगोद उपखण्ड क्षेत्र में भी एसडीएम राजेश डागा ने शादी समारोह में 50 की जगह 250 मेहमान बुलाने पर दुल्हन के पिता हीरालाल नागर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। वहीं, निमादो-हरिजी गांव में बिना अनुमति के मुंडन कार्यक्रम करवाने पर सत्यानारायण पर 10 हजार का जुर्माना लगाया था।
Read More : दोनों डोज लगवाने के बाद भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पॉजिटिव