दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार: ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी ढ़ेर

 15 मिनट तक कोर्ट रूम में चलीं गोलियां, वकील की ड्रेस में आए हमलावरों को भी पुलिस ने मार गिराया

  • हत्या, अपहरण, फिरौती और पुलिस पर हमला करने के आरोपी था जितेंद्र गोगी
  • पुलिस ने पिछले साल ही गुरुग्राम से किया था गिरफ्तार, टिल्लू गैंग पर हमले का शक 

TISMedia@NewDelhi  दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार हो गई। गोगी और टिल्ली गैंग के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियों में कुख्यात अपराधी जितेंद्र होगी की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से गोगी को कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। इसी दौरान वकील की ड्रेस पहने हुए दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दिल्ली पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों की भी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की घटना के बारे में बताया कि, जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। गैंगवार के दौरान कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की मौत हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टिल्लू गैंग के शूटर बताए जा रहे राहुल और एक अन्य बदमाश को मार गिराया है। राहुल पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला आदि वारदातों में शामिल रहा था। गिरफ्तारी के बाद से उसे जेल में रखा गया था। शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उसे रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी। इसी दौरान वहां पर वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

टिल्लू गैंग ने कराई गोगी की हत्या 
गोगी को बचाने के लिए काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने भी हमलावरों पर गोली चलाई जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई। रोहिणी कोर्ट में इन दोनों हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहन कर प्रवेश किया था ताकि उन्हें कोई ना रोके। पूरे मामले को लेकर छानबीन चल रही है, लेकिन गैंगवार का शुरुआती शक अलीपुर के ताजपुरिया निवासी सुनील उर्फ टिल्लू पर जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस हत्या के पीछे सुनील उर्फ टिल्लू शामिल हो सकता है। दोनों गैंगों के बीच चल रही दुश्मनी में अब तक करीब 20 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली बार काउंसिल ने की वारदात की निंदा
इस वारदात के बाद दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष राकेश सहरावत ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा रोहिणी कोर्ट में शूटआउट की यह घटना सुरक्षा में बड़ी चूक है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और अदालत की सुरक्षा खतरे में है। इस मुद्दे को पुलिस कमिश्नर के सामने उठाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राकेश सहरावत ने आगे कहा, बार-बार ऐसी घटना सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से होती है। ऑल ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की कॉर्डिनेशन कमेटी की बुलाई मीटिंग को देखते हुए रोहिणी कोर्ट की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर की गई है। सभी सदस्यों को 25 सितंबर को कार्य से बचने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!