महाराष्ट्र के विधायक और राजस्थान पुलिस में जमकर चले लात-घूंसे, हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
सीकर पुलिस ने विधायक व उनके पिता और भाई समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार
TISMedia@Sikar. राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को खाकी और खादी आपस में भिड़ गई। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। आधे घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल, महाराष्ट के चिमुर से भाजपा विधायक कीर्ति कुमार उर्फ बंटी भांगडिय़ा अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ एसी बस से सालासर हनुमान मंदिर दर्शन करने राजस्थान आए थे। सीकर में जैसे ही बस ‘नो एंट्रीÓ में घुसी तो वहां तैनात हैड कांस्टेबल ने बस का चालान काट दिया। इससे तिलमिलाए विधायक कीर्ति बस से नीचे उतरे और हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने विधायक व उसके पिता समेत 5 लोगों के खिलाफ शांतिभंग का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में जमानत लेकर सबको छोड़ दिया।
Read More : महंगाई पर संग्राम : सरकार के खिलाफ तीसरे दिन भी कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन जारी
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर में चिम्मूर विधायक कीर्ति कुमार परिवार और रिश्तेदारों के साथ एसी कोच बस में सालासर हनुमान दर्शन करने जा रहे थे। सीकर के पास दोपहर करीब को बस चालक रास्ता भटक गया और शहर में घुस गया। शहर में एसके अस्पताल के नजदीक ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी कमला और हैडकांस्टेबल गिरधारी सिंह ने बस को रुकवाया। बस चालक ने बताया कि वे बाहर के हैं। रास्ता भटक गए हैं। इस पर हैडकांस्टेबल गिरधारी सिंह ने बस चालक का शहर में भारी वाहन की एंट्री को लेकर 500 रुपए का चालान काट दिया।
Read More : लॉकडाउन में चौपट हुआ व्यवसाय तो 4 लाख का लिया कर्ज, हिम्मत टूटी तो फांसी पर लटक गया युवक
भाजपा विधायक और बस में बैठे उनके साथियों को पता लगा कि बस का चालान काटा गया है। इस पर विधायक कीर्ति नीचे उतरे और खुद को विधायक बताकर पुलिसकर्मियों की शिकायत परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से करने की बात कहने लगे। यहीं पर दोनों पक्षों में तकरार हुई और देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे की गिरेबां पकड़ ली। नौबत मारपीट पर आ गई। झगड़े में हैडकांस्टेबल गिरधारी की वर्दी फट गई और उनके गले और हाथों पर खरोंच आ गई। सूचना पर थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और विधायक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
Read More : मंत्री सालेह मोहम्मद ने CMHO को जमकर लताड़ा, कहा-सुधर जाओ, कई अधिकारी हो चुके निलंबित
राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज
मारपीट में दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के भी गले और हाथों में खरोंच आईं हैं। पुलिस ने पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाकर विधायक कीर्ति कुमार उनके साथी मितेश, बंटी बगडिय़ा को शांति भंग में पकड़ लिया। जबकि महिला कांस्टेबल कमला की शिकायत पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
विधायक के पिता व भाई भी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में नागपुर जिले के धंतोली तहसील निवासी विधायक कीर्ति कुमार के साथ उनके पिता मितेश कुमार व भाई श्रीकांत को भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस ने नागपुर के धंतोली निवासी अंकित तथा नागपुर जिले के यवतमाल निवासी सुशील कोठारी को गिरफ्तार किया है।
Read More : जमीन पर सरकारी सम्पति का बोर्ड लगाना पड़ा भारी, सरियों से युवक का सिर फोड़ा
5 घंटे तक खड़ी रही बस, बच्चे व महिलाएं हुई परेशान
झगड़े के दौरान पुलिस ने बस को सीकर कंट्रोल रूम के बाहर खड़ी करवा दी। करीब 5 घंटे तक बस में तेज धूप के बीच बच्चे और महिलाएं परेशान होते रहे। विधायक कीर्ति कुमार ने मीडिया से बात नहीं की।