दिनदहाड़े घर में घुसकर एसडीएम की बहन की नृशंस हत्या, हाथ-पैर बांध रेलिंग पर लटकाई लाश

TISMedia@Jaipur. शहर में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शिक्षिका की हत्या कर दी। ( Murder ) दिनदहाड़े वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका जयपुर में तैनात आरएएस अफसर की बहन है। महिला का शव मकान की रेलिंग से बंधा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस दौरान डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जाहिर की है। हालांकि, अन्य पहलूओं पर भी जांच की जा रही है।

Viral Video : लड़की छेडऩा मनचलों को पड़ा भारी, युवती ने बरसाए थप्पड़ तो लोगों ने लात-घूसों से जमकर धोया

fr-libido.com

जानकारी के अनुसार शहर के शिप्रापथ इलाके के सेक्टर-23 निवासी विद्या देवी (55) सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी। उनका एक बेटा है, जो भोपाल में आईटी कंपनी में नौकरी करता है। ऐसे में वह घर पर अकेली रहती थी। उनके छोटे भाई युगांतर शर्मा आरएएस अफसर हैं। वर्तमान में वे जयपुर शहर में बतौर एसडीएम तैनात हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार वारदात सुबह 7 से 10 के बीच हुई है। घर में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल विद्या देवी को मकान के एक कमरे में बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों और विद्या में संघर्ष हुआ, तो उन्होंने उसका मोबाइल तोड़ दिया और हाथ-पांव शॉल से बांधने के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

levitra online hrvatska

osterreichische-apotheke.com

Read More : मदन पर भड़के त्यागी : बोले-अन्नदाता से मांगो माफी वर्ना दिलावर का घर से निकलना कर देंगे बंद

हत्यारों का नहीं लगा सुराग
पड़ोसियों के मुताबिक, सुबह 7 बजे विद्या को घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था। इसके बाद उन्हें बाहर नहीं देखा गया। माना जा रहा है कि वारदात सुबह 7 से 10 के बीच हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। हालांकि, हत्यारों के बारे में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। हत्यारे घर में कैसे घुसे या किस तरह से वारदात को अंजाम दिया। अभी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।

Read More : मां की मौत के बाद बेटों ने फेरा मुंह तो बेटी ने निभाया फर्ज, चिता को दी मुखाग्नि

लाश देख मचा हड़कम्प
मृतका के स्कूल स्टाफ ने उनसे बात करने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन अटेंड नहीं होने पर उन्होंने पड़ौसी राजेश जैन को फोन कर विद्या देवी से बात करवाने को कहा। इस पर उन्होंने महिला को आवाज लगाई लेकिन जवाब नहीं मिलने पर जैन ने अपने पुत्र को मकान की छत से उनके घर जाकर देखने को कहा। पुत्र ने छत से झांककर देखा तो वह सहम गया। महिला के हाथ-पैर बंधे थे, शव भी रेलिंग से बंधा हुआ था। उसके चिल्लाने की आवाज सुन पड़ौसी मौके पर पहुंचे तो वारदात का पता चला।

Read More : सड़क से उतर 50 फीट गहरे कुएं में भिड़े दो सांड, एक की मौत, दूसरा जख्मी

जांच में जुटे आला अफसर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शहर व हाइवे की नाकेबंदी करवाई। डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर, एडीसीपी सुलेश चौधरी, एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार, जिला स्पेशल टीम, कमिश्नरेट की स्पेशल टीम, 4 आरपीएस अधिकारी समेत 50 से 55 अफसरों की टीम जांच में जुटी है। पुलिस कॉलोनी में पूछताछ कर सभी मकानों में जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!