कोरोनाः यूपी के अफसरों पर पड़ रहा भारी, कोई नौकरी छोड़ रहा तो कोई जिंदगी से हार रहा

छुट्टी न मिलने पर डिप्टी एसपी ने दिया इस्तीफा, पहली ही ज्वाइनिंग में एसडीएम को निगल गया कोरोना

लखनऊ. कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश के अफसरों पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि कोरोना किसी की जिंदगी छीन रहा है तो किसी को नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। हालिया वाकया झांसी और बरेली का है। बरेली में जहां कोरोना के कहर ने पहली पोस्टिंग पर तैनात हुए एसडीएम को निगल लिया। वहीं झांसी के डिप्टी एसपी ने कोरोना पॉजिटिव पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी न मिलने पर नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में तैनात डीएसपी रैंक के उत्तर प्रदेश पुलिस कैडर के अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। सर्कल ऑफिसर मनीष सोनकर की पत्नी कोरोना वायरस संक्रमित हो गईं थी। ऐसे में पत्नी और चार साल की बेटी की देखभाल के लिए उन्होंने आला अफसरों से छुट्टी मांगी। आवेदन किया, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो सोनकर ने परेशान होकर नौकरी से इस्तीफा ही दे दिया। सोनकर ने झांसी के SSP रोहन पी कानय को व्हाट्सएप पर ही अपना इस्तीफा भेज दिया। कानय ने भी हालात को समझने और सीओ सोनकर के साथ बातचीत करने के बजाय उनका इस्तीफा सीधे उच्चाधिकारियों को भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में अस्पताल से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक फुल, जब्त वाहनों को छुड़ाने लग रही भीड़

छुट्टी देने के बजाय मतगणना में लगा दी ड्यूटी
झांसी में सीओ सदर के पद पर तैनात मनीष सोनकर 2005 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर इस्तीफे से पहले आला अफसरों को लिखी गई उनकी चिट्ठी खासी वायरल हो रही है। जिसमें सोनकर ने लिखा है कि पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी चार साल की बेटी की देखरेख के लिए घर में कोई दूसरा नहीं था। एक दिन पहले आए सरकारी फॉलोअर के सहारे बेटी और पत्नी को छोड़ना उन्हें उचित नहीं लग रहा था। इसलिए उन्होंने SSP से 1 मई को ही छह दिन की छुट्टी मांगी थी।  इसके बावजूद 2 और 3 मई को उनकी ड्यूटी बड़ागांव मतगणना केंद्र पर लगा दी गई। जब उन्होंने 2 मई को दोबारा छुट्टी मांगी तो SSP ने उन्हें पत्नी और बच्ची को फॉलोअर के सहारे छोड़कर ड्यूटी पर आने के लिए कह दिया। इसके बाद सोनकर ने एसएसपी को अपना इस्तीफा ही भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेशः गांव कस्बों में खिसकी भाजपा की जमीन, पंचायत चुनाव में हारी अयोध्या, मथुरा और काशी

अब झांसी के एसएसपी दे रहे सफाई
सोनकर के इस्तीफे को लेकर झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी कानय अलग ही कहानी कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि कि मनीष सोनकर अपने घर पर अधिकारिक तौर घरेलू कामकाज करने के लिए सिर्फ एक ही सहायक (फॉलोअर) रख सकते हैं, लेकिन उन्होंने दो फॉलोअर रख लिए थे। दूसरे फॉलोवर का भुगतान भी वह सरकारी खजाने से करवा रहे थे। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई और सरकारी खजाने से भुगतान रोक दिया। इसके बाद मनीष सोनकर ने एक फॉलोवर को चोरी करने का आरोप लगाकर हटा दिया। जब उसकी जगह दूसरा फॉलोअर भेजा गया तो उसे गंदगी फैलाने की शिकायत करके हटा दिया। उनके इस व्यवहार से परेशान होकर उनके फॉलोअर हटा दिए गए। लेकिन, इसके बाद वह नौकरी में हीलाहवाली करने लगे। उनकी मतगणना में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह मौके पर पहुंचे ही नहीं। एसएसपी कानय ने बताया कि उनका इस्तीफा मिला था। जिसे आला अफसरों को भेज दिया गया है। हालांकि छुट्टी के मामले में कानय ने सफाई देते हुए कहा कि सोनकर की छुट्टी स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उन्हें इलेक्शन ड्यूटी करने के लिए कहा गया था। जिसके लिए वह तैयार नहीं हुए।

यह भी पढ़ेंः JEE Main May 2021 Postponed: कोरोना को देखते हुए लिया फैसला, बाद में होगी घोषित तारीखें

जिंदगी से जंग हार गया एसडीएम 
वहीं दूसरी ओर बरेली मैं तैनात पीसीएस अधिकारी प्रशांत चौधरी कोरोना से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए। गाजियाबाद निवासी प्रशांत 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। पिछले महीने ही उन्होंने ट्रेनी एसडीएम के तौर पर बरेली में ज्वाइन किया था। ज्वाइनिंग के बाद प्रशांत लखनऊ गए थे। जहां वह कोरोना की चपेट में आ गए। लखनऊ से लौटने के बाद जब उनकी तबीयत खराब हुई थी कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें वह पॉजिटिव निकले। जिसके बाद उन्हें भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। प्रशांत की कोरोना रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गई थी, लेकिन उनके फैंफड़ों में संक्रमण खत्म नहीं हुआ। जिसके चलते सप्ताहभर से उनकी हालत और भी ज्यादा खराब होती चली गई। सोमवार को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया। लेकिन, वहां पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!