काशी पहुंचे मोदीः बोले, हर-हर योगी, घर-घर योगी…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही भाषण में धराशाई कर डालीं योगी-मोदी विवाद की सारी अफवाहें
- काशी पहुंचे PM मोदी ने योगी को चुनाव के लिए दिया ‘आशीर्वाद’
- बोलेः यशस्वी, कर्मठ, मेहनती, अभूतपूर्व… जमकर थपथपाई पीठ
TISMedia@Varanashi बाबा विश्वनाथ की देहरी पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही भाषण में “योगी राज” पर मंडरा रहे संकटों के सारे बादलों को धो डाला। मोदी ने योगी को न सिर्फ यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों का नेतृत्व सौंपा बल्कि, जीत का आशीर्वाद देते हुए उन्हें कर्मठ और मेहनती बताते हुए अभूतपूर्व और यशस्वी होने का आशीष दे डाला। इतने भर से ही मोदी ने सियासी गलियारों में फुंकार रही सत्ता परिवर्तन, फेरबदल और बीजेपी आलाकमान की योगी से नाराजगी की अटकलों का फन ही कुचल डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 1500 करोड़ की विकास योजनाओं का उदघाटन करने पहुंचे थे, लेकिन उनकी पूरी यात्रा कई महीनों से यूपी में चल रही सियासी उठापटक और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य पर ही अटक कर रह गई थी। विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए उन्होंने जैसे ही काशी का मंच संभाला और अपने भाषण में योगी के काम की तारीफ की, वैसे ही सूबे में सत्ता परिवर्तन और कैबिनेट फेरबदल की अटकलों का दौर खत्म हो गया।
Read More: दिल्ली के वीवीआईपी ठिकाने राजस्थान हाउस में बलात्कार! संयुक्त श्रम आयुक्त पर लगे आरोप
योगी को मिला “फुल” आशीर्वाद
पीएम मोदी के पूरे भाषण में यूं तो सीएम योगी ही केंद्र थे, लेकिन सियासी पंडित उस समय भौंचक्के रह गए जब उन्होंने कहा कि ‘काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूं, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं, कौन से कार्यों को छोड़ूं। ये सब योगी जी के नेतृत्व और यूपी सरकार की कार्यनिष्ठा का कमाल है।’ इतना सुनने भर से हर खास-ओ-आम की नजरों में साफ हो गया कि यूपी में अगला चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और इसके लिए पीएम मोदी ने सीएम योगी को अपना पूरा ‘आशीर्वाद’ भी दे दिया है।
Read More: Modi Cabinet: 90 फीसदी मंत्री हैं करोड़पति, 1264 करोड़ रुपये है मोदी के मंत्रियों की कुल संपत्ति
ये तो कमाल ही हो गया
सीएम योगी के जन्म दिन पर शुभकामनाओं का ट्वीट न आने से सियासी गलियारों में मोदी और योगी के बीच तनातकनी की अटकलें गर्माई थीं, लेकिन काशी की जमीन पर कदम रखते ही मोदी ने जब योगी के बारे में बोलना शुरू किया तो हर कोई भौंचक्का रह गया। मोदी ने योगी को नेतृत्व ही नहीं सौंपा बल्कि, ऐसी तारीफ की कि योगी समर्थक खासे गदगद हो उठे। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था! तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे। लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। काशी के लोग तो देखते ही हैं कैसे योगी जी लगातार यहां आते हैं, एक-एक विकास योजना की समीक्षा करते हैं। खुद उर्जा लगाकर कामों को गति देते हैं। पूरे प्रदेश के लिए भी ऐसी मेहनत करते हैं। हर एक जिले में जाते हैं। हर एक काम के साथ खुद लगते हैं। यही वजह है कि यूपी में ये बदलाव के ये प्रयास आज आधुनिक यूपी बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।”
Read More: योगी का नया वारः 2 से ज्यादा बच्चे पैदा किए तो नहीं मिलेगा इन 77 सरकारी सुविधाओं का लाभ
यूपी में अब कानून का राज
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है। आज बहन-बेटियों पर आंख उठाने वाले अपराधियों को पता है कि वो कानून से बच नहीं पाएंगे।’ पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।’
Read More: मोदी सरकारः मंत्रिमंडल विस्तार में सामने आई भाजपा की दूसरी खेप
योगी सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर
सीएम योगी की तारीफों का सिलसिला यहीं नहीं रुका। पीएम मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्टर के सुधार कार्य के लिए भी योगी की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी में योगी की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस इसकी वजह है। सड़क, रेल और हाइवे कनेक्टिवटी में आए अभूतपूर्व सुधार से यहां का जीवन आसान हो रहा है कारोबार में भी अधिक सुविधा हो रही हैं। डिफेंस कॉरिडोर हो, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे या गंगाएक्सप्रेस वे हो, ये इस दशक में यूपी के विकास को नई बुलंदियां देने वाले हैं।’
Read More: पाली की पॉवर पॉलिटिक्सः राजस्थान का वो जिला जिसने देश को दिए एक साथ पांच सांसद
कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी नंबर वन
पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग और उसे जीतने के लिए शुरू हुए मिशन वैक्सीनेशन को लेकर भी यूपी सरकार की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी ने जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोका है, वह अभूतपूर्व है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश, जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को न सिर्फ अच्छी तरह संभालना बल्कि, जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका, वो अभूतपूर्व है। वरना, यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार, इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करने में यहां कितनी मुश्किल आती थी।’ वाराणसी के मंच पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है। आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है।’