यूपी के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 64.42 फीसदी हुई वोटिंग
TISMedia@Bareilly उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। 11 घंटे तक चले मतदान में 9 जिलों की 55 सीटों पर 64.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इससे पहले बीते गुरुवार को यूपी में पहले चरण के मतदान के दौरान 62 फीसदी मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ेंः UP Election Phase 2: 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान, मुरादाबाद में सपा और बसपा समर्थकों में मारपीट
बेहात में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
यूपी में दूसरे चरण के दौरान बेहात विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 75.78 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, इस क्रम में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा। यहां 75.50 फीसदी वोटिंग हुई।
यह भी पढ़ेंः चारा घोटालाः 139.35 करोड़ रुपये के घोटाले में लालू यादव दोषी करार
बरेली कैंट में हुई सबसे कम वोटिंग
दूसरे चरण में सबसे कम मतदान बरेली कैंट विधासभा क्षेत्र में हुआ। यहां 50.82 फीसदी मतदान हुआ। इस क्रम में शाहजहांपुर दूसरे नंबर पर रहा। यहां 55.05 प्रतिशत वोटिंग हुई।