दिल्ली के हालात बेकाबू, ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 लोगों की मौत

नई दिल्ली. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से एक और दिल दहला देने वाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। रोहिणी इलाके में स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी अस्पताल के एमडी डॉक्टर बलूजा ने देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहद गंभीर 20 मरीजों की मौत हो गई है।
READ MORE: कोरोना के खात्मे को जिला प्रशासन ने झौंकी ताकत, दिनभर बनी रणनिति
ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
अस्पताल इस की वजह ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी बता रहा है। मरीजों की मौत पर सफाई देते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मरीजों के लिए 3600 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन रात 12 बजे तक सिर्फ 1500 लीटर ही आपूर्ति की गई। इसी वजह से ही मरीजों की मौत हो गई। इस के साथ ही बताया जा रहा है कि अब भी अस्पताल में 200 मरीज भर्ती है, जिनके लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है।
अस्पताल की हालत गंभीर
वहीं सर गंगा राम अस्पताल ने शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन की कमी से बीते 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत की सुचना दी थी। आज बत्र अस्पताल में भी हालत गंभीर बताए जा रहे है। अस्पताल ने सुचना दी थी कि 20 मिनट के लिए ही ऑक्सीजन बची है, जिस के कुछ समय बाद ही वहां ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंचाया गया। यहां कोरोना के 350 मरीजों का इलाज जारी है।
READ MORE: कोरोना तांडव : राजस्थान में 24 घंटे में 64 और कोटा में 5 मौत, 15398 नए पॉजिटिव
2 दिन में 50 हजार 500 लोग कोरोना से संक्रमित
दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 348 मरीजों की कोरोना संक्रमण से जान चली गई। इस के साथ ही 24 हजार 331 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। लगातार चौथे दिन संक्रमण दर 30 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। कोरोना जांच कम होने के चलते नए मामलों में कमी आई है, लेकिन संक्रमण दर 32.43 प्रतिशत है। जिस से दिल्ली की खराब स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। बीते 2 दिनों में 50 हजार 500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसे मिलाकर के सक्रिय मरीजों की संख्या 91 हाजर पार कर चुकी है। साथ ही मरीजों की ठीक होने की दर लगातार घट रही है।