Corona Virus: फिर फुंकारने लगा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा फिर हुआ 2.08 लाख के पार
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम तो हो रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पूरे देश को झकझोर रही है। बीते दिन देश में कोरोना के 2.08 लाख नए मामले सामने आए है। जबकि देश में सोमवार को यह आंकड़ा 1.96 लाख पहुंच गया था। इस दौरान देश में 2.95 लाख मरीज ठीक भी हुए।
READ MORE: एंबुलेंस “लूट” कांडः निगम और परिवहन विभाग के दो अधिकारी निलंबित, संविदाकर्मी की सेवाएं समाप्त
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2 लाख 8 हजार 921 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिस के साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 पहुंच चुका है। इस दौरान देश में 2 लाख 95 हजार 955 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस बीच देश में 4 हजार 157 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 11 हजार 388 मरीज कोरोना महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 24 लाख 95 हजार 591 हो चुकी है। इसके साथ ही बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 89.66 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 9.19 प्रतिशत हो चुकी है। लेकिन इस दौरान मृत्युदर बढ़कर 1.15 प्रतिशत हो चुकी है। देश में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा सबकी चिंता बढ़ा रहा है।
READ MORE: पीपीई किट पहन कोविड मरीजों के बीच पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, मरीजों का जाना हाल
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी में बताया कि देश में इस बीच कोरोना के टीके की 20 लाख 39 हजार 87 डोज लगाई गई। जिस के साथ ही देश में अब तक 15 करोड़ 71 लाख 49 हजार 593 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज और 4 करोड़ 35 लाख 12 हजार 863 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लग चुका है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जारी जानकारी के अनुसार मंगलवार को देश में 22 लाख 17 हजार 320 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिस के साथ ही देश में 33 करोड़ 48 लाख 11 हजार 496 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।