#IndiaFightCovid: 5 लाख से कम हुए एक्टिव केस, देश में बीते दिन 57,477 मरीजों ने दी कोरोना को मात

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है। देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट जारी है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 44 हजार 111 नए मामले सामने आए है। इस बीच देश में 738 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जो देश में बीते 85 दिनों में सबसे कम है।

READ MORE: EPFO Kota: बीड़ी श्रमिकों को मिली बड़ी राहत, कैंप लगाकर आधार से लिंक किए पीएफ खाते

देश में कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में शुक्रवार को 44 हजार 111 नए पॉजिटिव मिले है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 5 लाख 2 हजार 362 हो चुका है। देश में बीते दिन 57 हजार 477 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर स्वस्थ भी हुए। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 96 लाख 5 हजार 779 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके है। वहीं इस दौरान देश में बीते 85 दिनों में सबसे कम 738 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 4 लाख 1 हजार 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सक्रिय मरीज 5 लाख के नीचे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रीय मरीजों की संख्या 5 लाख के नीचे आ चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 4 लाख 95 हजार 533 सक्रिय मरीज हो चुके है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 97.06 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.62 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.31 फीसदी है।

READ MORE: बेरोजगारी के कहर को खत्म करने में जुटी केईडीएल, कैंपस प्लेसमेंट कर राजस्थान के युवाओं को दे रही नौकरी

कुल वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक देश में शुक्रवार को 18 लाख 76 हजार 36 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 41 करोड़ 64 लाख 16 हजार 463 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि इस बीच देश में 43 लाख 99 हजार 298 वैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक 28 करोड़ 27 लाख 43 हजार 449 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 6 करोड़ 18 लाख 67 हजार 842 लोगों को दोनो डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!