COVID-19 Update: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते दिन 45,892 नए पॉजिटिव मिले

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के नए मामलो में उतार चढ़ाव जारी है। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 45 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव मिले है। देश में इस दौरान 44 हजार 291 मरीजों ने कोरोना को मात दी।
READ MORE: मोदी सरकारः मंत्रिमंडल विस्तार में सामने आई भाजपा की दूसरी खेप
संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 45 हजार 892 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 7 लाख 9 हजार 557 हो चुका है। इस दौरान देश में 44 हजार 291 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हुए है। जिसके साथ ही देश में अब तक 2 करोड़ 98 लाख 43 हजार 825 मरीज कोरोना को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस बीच देश में 817 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। देश में इसके साथ ही अब तक 4 लाख 5 हजार 28 मरीज कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज
इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 4 लाख 60 हजार 704 हो गई है। देश में इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.50 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.32 प्रतिशत है।
READ MORE: मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच बड़ा फैसला, कई राज्यों में हुई नए राज्यपाल की नियुक्ति
देशभर वैक्सीनेशन और जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन वैक्सीन की 33 लाख 81 हजार 671 डोज लगाई गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 29 करोड़ 58 लाख 89 हजार 870 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 6 करोड़ 89 लाख 57 हजार 679 लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस बीच 18 लाख 93 हजार 800 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक 42 करोड़ 52 लाख 25 हजार 897 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।