COVID-19 Update: देशभर में बीते दिन 50,040 नए पॉजिटिव मिले, 1,258 मरीजों की मौत
TISMedia@कोटा. देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव तो कम हुए है, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। शनिवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान देश में 1 हजार 258 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।
READ MORE: युवक के साथ मारपीट: खुद को बचाने के लिए श्वान पर किया वार पड़ा भारी
देशभर में कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 50 हजार 40 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 हो चुका है। इस बीच देश में 57 हजार 944 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ हुए। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देशभर में 1 हजार 258 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा। जिसे मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 3 लाख 95 हजार 751 मरीज अपनी जान गंवा चुके है।
देशभर में सक्रिय मरीज
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटकर 5 लाख 86 हजार 403 हो चुका है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की दर में भी इजाफा आया है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 96.75 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.94 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.31 प्रतिशत है।
READ MORE: NCERT: अब टोकरी में छोकरी नहीं बेचेगी आम, पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक बदल जाएगा सिलेबस
देशभर में जांच और टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन 64 लाख 25 हजार 893 डोज वैक्सीन लगाई गई। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 26 करोड़ 53 लाख 84 हजार 559 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 63 लाख 75 हजार 518 लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को देश में 17 लाख 77 हजार 309 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिसे मिलाकर देश में कुल 40 करोड़ 42 लाख 65 हजार 101 नमूनों की कोरोन जांच की जा चुकी है।