Corona Virus: बीते दिन देश में 1.03 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 67,208 नए पॉजिटिव मिले

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर हो रही है। देश में नए संक्रमितों में कमी आ रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 67,208 नए मामले सामने आए है। इस दौरान देश में 2,330 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

READ MORE: CBSE 12वीं के रिजल्ट के लिए बनाई कमेटी 18 जून को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट, जल्द हो सकते है रिजल्ट जारी

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 67,208 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 97 लाख 313 हो चुका है। इस बीच देश में 1 लाख 3 हजार 570 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ भी हुए। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर कोरोनामुक्त हो चुके है। देश में बीते दिन 2 हजार 330 मरीजों ने कोरोना महामारी के चलते दम तोड़ा। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 3 लाख 81 हजार 903 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके है।

देश में सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 8 लाख 26 हजार 740 हो चुकी है। इसके साथ ही बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर रिवकरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 2.78 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो चुकी है।

READ MORE: पानी की किल्लत: पूर्व बीजेपी विधायक भवानी सिंह ने किया प्रदर्शन, 8 दिन में पाइप लाइन दुरुस्त करने की दी चेतावनी

देश में अब तक कुल जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी जानकारी के अनुसार देश में बुधवार को 19 लाख 31 हजार 249 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 38 करोड़ 52 लाख 38 हजार 220 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि देश में इस दौरान 34 लाख 63 हजार 961 वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिनके साथ ही देश में 21 करोड़ 58 लाख 48 हजार 80 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 4 करोड़ 96 लाख 71 हजार 171 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!