Corona Virus: देश में बीते दिन 84,322 नए पॉजिटिव मिले, मौतें 4 हजार के पार
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि देश में नए संंक्रमितों की संख्या कम हो रही है। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या भयावह है। देश में बीते दिन 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 84 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है, जो पिछले 70 दिनों में सबसे कम है।
READ MORE: दिल्ली पहुंची राजस्थान की सियासी लड़ाई, देर रात सचिन पायलट की हुई प्रियंका गांधी से फोन पर बात
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 84 हजार 332 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस बीच देश में कोरोना 1 लाख 21 हजार 311 मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। साथ ही बता दें देश में शुक्रवार को 4 हजार 2 मरीजों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ा। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 3 लाख 67 हजार 81 मरीज कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है।
बढ़ती मृत्युदर चिंताजनक
जानकारी के मुताबिक बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 10 लाख 80 हजार 690 हो गई है। जिसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की दर कम हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 95.07 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 3.68 फीसदी हो चुकी है। देश में बढ़ती मृत्युदर चिंता का विषय बनी हुई है। मृत्युदर बढ़कर 1.25 प्रतिशत हो गई है।
READ MORE: बलराज हत्याकांड: स्पेशल दस्ते ने फरार शूटर नन्दू को झालावाड़ से दबोचा, बचकर भागने की कर रहा था कोशिश
वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के मुताबिक देश में शुक्रवार को 19 लाख 20 हजार 477 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 37 करोड़ 62 लाख 32 हजार 162 मरीजों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन 34 लाख 33 हजार 763 वैक्सीन के डोज लगाई गई। जिसके साथ देश में 20 करोड़ 16 लाख 90 हजार 149 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज और 4 करोड़ 79 लाख 10 हजार 155 लोगों को कोरोना टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।