#IndiaFightCovid: देशभर में बीते दिन 86 हजार नए पॉजिटिव मिले, 1.82 लाख मरीज हुए ठीक
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। लेकिन बढ़ती मृत्युदर सब के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के 86 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। इस दौरान देश में 1.82 लाख मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना महामारी के 86 हजार 498 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 हो चुका है। इस बीच देशभर में 1 लाख 82 हजार 282 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हुए। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के कारण 2 हजार 123 मरीजों ने दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 51 हजार 309 मरीजों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीज कम, लेकिन मृत्युदर में इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 13 लाख 3 हजार 702 हो चुकी है। साथ ही बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़ी है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 94.29 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 4.50 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.21 प्रतिशत हो गई है।
READ MORE: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: आईएल परिसर में बन रहे कोटा सिटी पार्क का 60 प्रतिशत काम हुआ पूरा
कोरोना की अब तक जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के अनुसार सोमवार को देश में 18 लाख 73 हजार 485 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिनके साथ ही देश में कुल 36 करोड़ 82 लाख 7 हजार 596 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को वैक्सीन की 33 लाख 64 हजार 476 डोज लगाई गई। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 18 करोड़ 95 लाख 747 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 66 लाख 2 हजार 979 लोगों को कोरोना के दोनो टीके लगाए जा चुके है।