#IndiaFightCovid: कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ के करीब, बीते दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड 86.16 लाख वैक्सीनेशन

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है। देश में नए संक्रमितों के ग्राफ में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के बीते 91 दिनों में सबसे कम 42 हजार 640 नए मामले सामने आए है। वहीं इस बीच देश में वैक्सीनेशन ने भी विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बीते दिन देश में वैक्सीन की रिकॉर्ड 86.16 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई है। बता दें इससे पहले कोई भी देश 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा डोज नहीं लगा पाया था। हालांकि चीन प्रतिदिन 2 करोड़ टीके लगाने का दावा करता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बिरादरी इस दावे को सही नहीं मानती।
READ MORE: युवक का अपहरण कर मारपीट: जंगल में ले जाकर 5 लाख की मांगी फिरौती, मारपीट की वीडियो हुई वायरल
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 42 हजार 640 नए संक्रमित पाए गए है। जो पिछले 91 दिनों में सबसे कम है। इसी के साथ देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ के करीब पहुंच गया है। देश में अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस बीच देश में 81 हजार 839 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 1 हजार 167 मरीजों की मौत दर्ज की गई। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 89 हजार 302 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीजों की संख्या
बता दें कि इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटकर 6 लाख 62 हजार 521 हो चुका है। देश में इस बीच कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की दर में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 2.21 फीसदी हो गई है। वहीं मृत्युदर 1.30 प्रतिशत है।
READ MORE: अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों में हुआ टकराव, तीन लोगों को मारे चाकू
रिकॉर्ड 86.16 लाख वैक्सीनेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को रिकॉर्ड 86 लाख 16 हजार 373 डोज वैक्सीन लगाई गई है। इसके साथ ही देश में 23 करोड़ 66 लाख 81 हजार 488 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 20 लाख 84 हजार 713 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि देश में सोमवार को 16 लाख 64 हजार 360 नमूनों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही देश में 39 करोड़ 40 लाख 72 हजार 142 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।