सावधान! अब हवा में भी फैल रहा है कोरोना, भूल कर भी मुंह से ना हटाए मास्क

कोटा. देश में हर रोज़ बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मामलों के साथ ही एक और चिंताजनक खबर सामने आ रही है, चिकित्सा जर्नल लेंसेट में प्रकाशित नए अध्ययन ने कोरोना के हवा से फैलने के पुख्ता प्रमाण दिए है।
इसमें अमेरिका, यूके और कनाडा के छह विशेषज्ञों ने इस बात की चेतावनी देते हुए बताया कि अगर संक्रमित को आइसोलेट नहीं किया गया तो उसके कारण हवा से लोग संक्रमित हो सकते है। कोलाराडो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक जोस लुइस जिमनेज भी इस अध्ययन में शामिल हुए जिनका दावा है कि हवा से संक्रमण फैलने के पूरे सबूत पाए गए है।

सांस, गाना, बात से भी होगा कोरोना

वैज्ञानिकों के मुताबिक संक्रमण हवा से फैलने का मतलब है, जब संक्रमित व्यक्ति बात करता, सांस लेता, चिल्लाता, गाना गाता या खांसता व छींकता है तो वायरस उस से दूसरों तक पहुंचता है।

READ MORE: गंगा में नहाने से भी हो सकता है कोरोना, पानी में ज्यादा समय तक सक्रिय रहता है वायरस

गैर-लक्षण चुपचाप फैला रहे संक्रमण
40 प्रतिशत संक्रमण गैर-लक्षण वाले संक्रमितों ने फैलाया है। यह संक्रमित ना खांसते है ना छींकते है, जिस से पानी की बड़ी डॉपलेट निकलें और दूसरों को संक्रमित करें। इन के जरिए संक्रमण चुपचाप फैला, जो हवा के जरिए ही संभव है।

हवा से फैलना आश्चर्य की बात नहीं

ग्रीनहॉग के मुताबिक हवा में वायरस फैलने के पुख्ता सबूत है। यह ध्यान में रख कर देर ना करते हुए सुरक्षा उपाय करने चहिए। अध्ययन के सहलेखक प्रो. किंबले प्राथर ने बताया कि यह आश्चर्य की बात नहीं की कोरोना हवा से फैल रहा है।

READ MORE: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव फिर भी मौतपता है क्यों!

ऐसे करें बचाव
बंद कमरों, घरों, ऑफिस व अन्य कार्यस्थलों पर एक संक्रमित व्यक्ति सभी को संक्रमित कर रहा है। इन जगहों पर वेंटीलेशन अनिवार्य रखें।
घर-बाहर भीड़ न लगाएं।
घर पर भी मास्क पहनें, क्वालिटी मास्क लगाएं।
स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट व मास्क दिेए जाएं। इनमें भीतर हवा घुसने की जगह नहीं होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!