अच्छी खबर: दूसरी लहर में पहली बार पॉजिटिव से ज्यादा ठीक हुए कोरोना मरीज
कोटा. कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक अच्छी खबर आई है, और खबर यह है कि देश में पहली बार कोरोना के नए संक्रमितों के मुकाबले कोरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इसके बाद अब तक कोरोना पीक को लेकर किए गए दावों में वक्त से पहले डाउनफॉल देखने को मिल सकता है। हालांकि यह सिर्फ बीते 24 घंटों के आंकड़े है। आने वाले कुछ दिनों के हालात ही कोरोना पीक को लेकर हकीकत बयां कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के सोमवार को 3.29 लाख नए मामले सामने आए है। वहीं इस बीच कोरोना संक्रमण से 3.56 लाख मरीज स्वस्थ हुए है।
कम हुए नए पॉजिटिव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 पहुंच चुका है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 3 हजार 876 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस के साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 49 हजार 992 हो चुकी है।
READ MORE: राजस्थान : संक्रमण दर थमी लेकिन मौत अब भी बेलगाम, 160 लोगों की मौत, 16487 पॉजिटिव
3.56 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक
वहीं आप को बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 56 हजार 82 मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हुए। जिस के साथ ही अब तक कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच यह पहली बार है जब नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्य़ा में बढ़ोतरी हुई है।
कम हुए सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 37 लाख 15 हजार 221 हो चुके है। साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 82.75 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 16.16 फीसदी हो चुकी है। वहीं मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।
READ MORE: गरीबों के इलाज को आए वेंटिलेटर निजी अस्पताल को दे दिए किराए पर
कोरोना का टीकाकरण और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी जानकारी में बताया कि सोमवार को 18 लाख 50 हजार 110 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। अब तक देश में कुल 30 करोड़ 56 लाख 187 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार सोमवार को 25 लाख 3 हजार 756 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिस के साथ ही 17 करोड़ 27 लाख 10 हजार 66 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।