कोरोना: 2.50 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार

कोटा. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। कोरोना के नए मामलो का आंकड़ा हर दिन 3 लाख के पार जा रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में लगातार छठे दिन 3 लाख से अधिक मामले सामने आए है। इस बीच 2 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 2 हजार 771 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
READ MORE: उत्तर प्रदेश: जानलेवा हुआ पंचायत चुनाव, इलेक्शन ड्यूटी कर रहे 135 शिक्षकों की मौत
कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक बीते दिन में कोरोना महामारी के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले दर्ज किए गए। इस के साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 पहुंच चुका है। इस बीच 2 हजार 771 मरीजों ने दम तोड़ा जिसे मिलाकर देश में अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख 97 हजार 894 पहुंच चुकी है। साथ ही इस दौरान 2 लाख 51 हजार 827 मरीज स्वस्थ भी हुए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 1 करोड़ 46 लाख 56 हजार 209 मरीज कोरोना महामारी से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है।
देश में कुल सक्रिय मरीज
देश में लगातार बढ़ रहे सक्रिय मरीजों के मुकाबले ठीक हो रहे मरीजों की दर में गिरावट देखने को मिल रही है, जिस के साथ ही देश में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 28 लाख 82 हजार 204 पहुंच चुका है। इस के साथ ही रिकवरी दर घटकर 82.54 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.34 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं मृत्युदर घटकर 1.12 फीसदी हो गई है।
READ MORE: राजस्थान में हाहाकार : 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों की मौत, 16438 पॉजिटिव
14.52 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 14 करोड़ 52 लाख 71 हजार 186 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इस के साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद कि ओर से जारी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 16 लाख 58 हजार 700 नमूनों की जांच की गई है। जिसे मिलाकर अब तक कुल 28 करोड़ 9 लाख 79 हजार 877 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।