बेकाबू कोरोना: सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार, बीते दिन में मिले 2.59 लाख नए संक्रमित
कोटा. देश में बेकाबू हो चुकी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का महासंकट बेहद चिंताजनक हो चुका है। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़े भयावह होते जा रहे है। देश में बीते दिन 2.59 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए है। इस बीच देश में 1761 लोगों की इस महामारी ने जान लेली। हालांकि कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुकाबले आज कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है।
READ MORE: कोरोना से बचना है तो इस आयुर्वेदिक औषधि से बढ़ाए इम्यूनिटी
अब तक के कुल मामले
मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले पाए जाने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 89 पहुंच चुका है। आप को बता दें कि कल नए मामलो का आंकड़ा 2 लाख 73 हजार 810 दर्ज किया गया था। इस बीच कोरोना संक्रमण से 1 हजार 761 मीरजों की जान चली गई, जिन्हें मिलाकर अब तक कोरोना महामारी 1 लाख 80 हजार 530 लोगों की जान ले चुकी है। साथ ही इस दौरान रिकॉर्ड 1 लाख 54 हजार 761 मरीज कोरोना महामारी को हराकर कोरोनामुक्त हुए। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 1 करोड़ 31 लाख 8 हजार 582 मरीज ठीक होकर कोरोनामुक्त हो चुके है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में तेजी से सक्रिय मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटो में मिले सक्रिय मामलों को मिलाकर देश में अब तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 20 लाख 31 हजार 977 हो गया है। इस के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 फीसदी और रिकवरी रेट घटकर 85.56 प्रतिशत रह गई है। इस के साथ ही मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी हो चुकी है।
READ MORE: कोरोना ‘काल’ : राजस्थान में 24 घंटे में 53 और कोटा में 6 मौतें, एक ही दिन में मिले 11967 पॉजिटिव
कोरोना की जांच और टीका
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के अनुसार देश में अब तक 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार 35 नमूनों की कोरोना जांच की गई है, जिन में से 15 लाख 19 हजार 486 नमूनों की जांच सोमवार को की गई है। इस के साथ ही आप को बता दें कि देश में कल 32 लाख 76 हजार 555 लोगों को टीका लगाया गया जिसे मिलाकर अब तक देश में 12 करोड़ 71 लाख 29 हजार 113 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।