एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए ‘क्रैश कोर्स प्रोग्राम’, पीएम मोदी ने शुरू किया महाअभियान

पीएम मोदी बोले- वायरस हमारे बीच अभी भी है, इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है

TISMedia@नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है।

1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना से लड़ रहे फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2-3 महीने में ही कोर्स पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि, ये वायरस हमारे बीच अभी भी है, और इसके मयूटेट होने की संभावना अभी भी बनी हुई है। ऐसे में हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा। इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि, इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

READ MORE: 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोल पंप पर डकैती की कर रहे थे प्लानिंग

कोरोना को लेकर तैयारियों को और बढ़ाना होगा
पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि, कोरोना के खिलाफ जंग में हमें अपनी तैयारियों को और अधिक बढ़ाना होगा। इसे और पुख्ता करना होगा ताकी हम कोरोना से पूरी तरह जंग जीत जाएं।

आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थकर्मियों की सराहना
पीएम मोदी ने गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने और वहां टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक चलाने के लिए आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थकर्मियों की विशेष रुप से सराहना की।

READ MORE: #IndiaFightCovid: देशभर में 62,480 नए पॉजिटिव मिले, बीते दो महीनों में सबसे कम 1,587 मरीजों की मौत

दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना वॉरियर्स ने महत्वपूर्ण रोल निभाया
पीएम मोदी ने कहा कि, सुदूर गांवों के इलाकों, पहाड़ी इलाकों और जनजातिये क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स ने बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाया है। इतने सहयोग से ही इतना बड़ा कार्यक्रम जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!