#IndiaFightCovid: रिकॉर्ड 4.22 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक

कोटा. पूरे देश में कोहराम मचाने वाली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे धीरे कम होती नजर आ रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4 लाख 22 हजार 436 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ हुए। इस बीच देश में कोरोना महामारी के 2.63 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब भी चिंताजनक।
READ MORE: मरीज को 10 KM ले जाने को एम्बुलेंस चालक ने मांगे 3500 रुपए, पुलिस ने दबोचा
रिकॉर्ड 4 हजार 329 मरीजों ने तोड़ा दम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन में कोरोना महामारी के 2 लाख 63 हजार 533 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.5 करोड़ को पार कर चुका है। देश में अब तक कुल 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस दौरान देश में कोरोना महामारी से रिकॉर्ड 4 हजार 329 मौतें हुई है जो एक दिन में मरने वालों की अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। जिसे मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 78 हजार 719 पहुंच चुका है।
रिकॉर्ड 4.22 लाख मरीज हुए स्वस्थ
इस बीच देश में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बीते दिन में रिकॉर्ड 4 लाख 22 हजार 436 मरीज देश में कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हुए। जिस के साथ ही अब तक देश में कुल 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 33 लाख 53 हजार 765 हो चुके है।
READ MORE: Covid-19: लाँच हुई 2-Deoxy-D-glucose की पहली खेप, कोरोना जंग में रामबाण साबित होगी ये दवा!
कोरोना का टीकाकरण और जांच
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजो की रिकवरी दर बढ़कर 85.60 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 13.29 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.10 प्रतिशत है। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस बीच सोमवार को 15 लाख 10 हजार 418 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 18 लाख 69 हजार 223 नमूनों की कोरोना जांच की गई। अब तक देश में कुल 31 करोड़ 82 लाख 92 हजार 881 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।