महायोद्धा: साल भर से कोरोना पॉजिटिव जैसन का शरीर हो गया “खोखला” फिर भी नहीं मानी हार

नई दिल्ली. पिछले एक साल से कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 31 लाख से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है। इस बीमारी से संक्रमित मरीज की इम्युनिटी काफी कम हो जाती है और मरीज काफी कमजोर हो जाता है। यह वायरस लोगों को कुछ ही दिनों में मौत के कगार तक पहुंचा देता है। इस बीच यदि कोई व्यक्ति पिछले एक साल से इस बीमारी से ग्रस्त हो तो आप अंदाजा लगा सकते है कि उस व्यक्ति की क्या हालत होगी। 49 साल के जैसन कैल्क पिछले एक साल से कोरोना पॉजिटिव है। जैसन कैल्क यूके के लीड्स के रहने वाले है। कैल्क का पिछले साल अप्रैल से ही अस्पताल में इलाज जारी है। जैसन दवाइयों और देखरेख के बावजूद अभी तक कोरोना पॉजिटिव है। उनकी पत्नी ने अपने पति की तस्वीर साझा करते हुए बीते एक साल की जंग और जैसन की हालत दुनिया को दिखाई।

READ MORE: नकली इंजेक्शन के बाद अब फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्फेक्शन से हुई शुरुआत
जैसन एक प्राइमरी स्कूल में आईटी टीचर रहे है। जैसन को  पिछले साल अप्रैल में लीड्स के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी छाती में इन्फेक्शन हो चुका था। उन्हें 48 घंटे में ही वेंटिलेटर पर लिटा दिया गया था। जैसन तब से अब तक अस्पताल में ही एडमिट है। जैसन के एडमिट होने के बाद पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव हैं।

सबसे लंबा कोरोना पेशेंट
जैसन अस्पताल में पिछले एक साल से भर्ती है। लीड्स हॉस्पिटल में उन्हें यूके का सबसे लंबा कोरोना पेशेंट घोषित कर दिया गया है। जैसन की हालत एक साल में बेहद खराब हो चुकी है। जैसन को कुछ भी खाते ही उल्टियां होने लगती है। उनका पेट वायरस ने सड़ा दिया है। ऐसे कई पेशेंट्स है यूके में जिन्होंने कई महीनों तक कोरोना वायरस से जंग लड़ी।

READ MORE: कोरोना: एक दिन में रिकॉर्ड 3.86 लाख से ज्यादा नए पॉजिटिव, देशभर में 3498 की मौत

बहुत कमजोर हो चुके है
डॉक्टर्स ने बताया कि जैसन की किडनी लंग्स पूरी तरह से खराब हो चुके है। जैसन बहुत कमजोर हो चुके है। खाना खाते ही उन्हें उल्टियां होने लगती है। परिवार वाले वीडियो कॉल के माध्यम से जैसन से जुड़े रहते हैं। सभी आश्चर्य में है कि जैसन इस हालत में अभी तक जिंदा हैं। तो इसका एक ही जवाब है जैसन की इच्छा शक्ति। जो उन्हें कोरोना के सबसे अजीबो-गरीब वेरियंट से लड़ने की ताकत दे रही है। जैसन के घरवालों को उम्मीद है कि जल्द ही वो ठीक होकर घर लौट जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!