विदेशी शराब का शौकिन रिटायर्ड आरएएस अफसर निकला जमीनों का दलाल, एसीबी ने दबोचा

जोधपुर. एसीबी ने बीकानेर में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन के पद से रिटायर्ड आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को बाड़मेर में अपने घर से गिरफ्तार किया है। साथ ही पांच लाख रुपए की राशि भी बरामद की है। मामले में जैसलमेर से एक दलाल नजीर खान को भी हिरासत में लिया है। जमीन आवंटन के मामलों में चल रही पुरानी फाइलों को बैकडेट में क्लीयर करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। रिटायर्ड आरएएस अफसर के जोधपुर स्थित निवास से अंगे्रजी शराब की बोतलें मिली हैं, जिस पर बोरानाडा थाने में अलग से आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज हुआ है। साथ ही लाखों रुपए की नकदी, जेवरात और शेयर बाजार तथा प्रॉपर्टी में निवेश के दस्तावेज भी जब्त किए है। वह 31 अक्टूबर को ही रिटायर हुआ है।
Read More: एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…
एसीबी के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को भूतपूर्व सैनिकों तथा पौंग विस्थापितों को आवंटित की गई जमीनों में दलाल नजीर खान के माध्यम से 5 लाख रुपए की राशि प्राप्त करते हुए निरूद्ध किया गया है। वह गत माह 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर पद से रिटायर्ड हुआ था। ब्यूरो टीम की ओर से प्रेमाराम के जयपुर स्थित आवास से 8 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई जबकि जोधपुर आवास से 7.72 लाख रुपए की नकदी, बीस लाख रुपए के गहने, जालोर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड के कागजात बरामद किए।
Read More: एसीबी की बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ का सरकारी अफसर कोटा में 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एलएंड टी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख रुपए का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद होना सामने आया है। वहीं जोधपुर में उसके घर से अंगे्रजी शराब की विभिन्न ब्रांड की डेढ़ दर्जन बोतलें भी जब्त की गई। जिसमें विदेशी और महंगी शराब भी शामिल है। बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शराब की बोतलों को बरामद किया है। इस संबंध में आबकारी अधिनियम में केस दर्ज हुआ है। दरअसल सरकार ने जमीनों की देखरेख और उनको सही हाथों में बिना परेशानी सौंपने के लिए कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट को यह जिम्मेदारी दी थी। डिपार्टमेंट में प्रेमाराम परमार आरएएस लगे हुए थे। इनके पास ही यह जिम्मेदारी थी लेकिन प्रेमाराम ने दलाल नजीर खान के साथ मिलकर बड़ा खेल कर दिया।