BIG News: संडे को गुमानपुरा में थम जाएगा वाहनों का शोर, सिर्फ पैदल ही चलेंगे लोग
कोटा. यदि आप रविवार को शहर में खरीदारी करने का मानस बना रहे तो जरा ठहरिए, यह खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि, शहर के व्यस्तम मार्ग गुमानपुरा बाजार संडे को नो विकल जोन रहेगा। यहां पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। न तो हॉर्न का शोर सुनाई देगा और न ही प्रदूषण होगा। इस बाजार में लोग सिर्फ पैदल ही चलेंगे। यानी, आपको खरीदारी के लिए इस बाजार में पैदल ही चलना होगा। दरअसल, बाजारों को ग्राहकों के लिए अनुकूल बनाने के लिए भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्ट्रीट फॉर पिपल्स चैलेंज लिया गया है। इस चैलेंज के माध्यम से बाजारों को पैदल चलने वालों के अनुकूल विकसित किया जाएगा।
Read More: कोटा में दिनदहाड़े ठगी! कागज की गड्डी थमा नकदी ले भागे बदमाश
गुमानपुरा व्यापार संघ के सहयोग से व्यापारियों व आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुमानपुरा व कोटड़ी स्थित लिंक रोड का उपयोग बाजार बंद होने तक केवल पैदल पथ के रूप में ही उपयोग में लिया जाएगा। इस दौरान लिंक रोड पर दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। ताकि, शहरवासी इन सड़कों पर पैदल खरीदारी का नया अनुभव कर सके। गौरतलब है कि यह चैलेंज देशभर के शहरों को एक समान गलियों के निर्माण में मदद करेगा जो नागरिकों से परामर्श पर आधारित होगा।
BIG News: कोटा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 15 लाख की 33 बाइक जब्त