गर्लफ्रेंड को I LOVE YOU लिखा और दे दी जान, पर्ची पर लिख गया “मेरे मरने की वजह तुम हो”

  • मृतक कुलदीप बालिता रोड थाना कुन्हाड़ी इलाके में किराए से कमरा लेकर रहता था

TISMedia@Kota कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता रोड इलाके में रहने वाले 22 साल के कुलदीप ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कुलदीप की जेब से एक पर्ची बरामद की है। जिस पर एक लड़की का नाम लिख कर उसे अपने मरने की वजह बताया है। कुलदीप मरने से पहले इस पर्ची पर ‘I LOVE YOU’ भी लिखा है।

मृतक कुलदीप मूल रूप से देहीखेड़ा पनवाड़ का रहने वाला था। फिलहाल वह कोटा में रहकर जॉब कर कर रहा था और बालिता रोड इलाके में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। सोमवार की रात विषाक्त पदार्थ खाने के बाद उसे एमबीएस हॉस्पीटल लाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Read More: Rajasthan SI Recruitment Exam 2021: नकल करके बनने वाले थे दरोगा, पुलिस ने दबोचा पूरा गिरोह

परिजनों की शिकायत पर होगी कार्यवाही 
कुन्हाड़ी थाना एसआई अवधेश ने बताया कि युवक ने अज्ञात विषाक्त का सेवन किया था। उसके पास सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन एक छोटा सा कागज मिला है। जिस पर मरे मरने की वजह के आगे लड़की का नाम लिखा है और अंत में उसके नाम पर ही आई लव यू लिखा है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के दोस्त सूरज ने बताया कि कुलदीप किसी लड़की से प्यार करता था। लड़की उससे मिलने कमरे पर आया करती थी।

Read More: #Operation_NEET जोधपुर का राजन राजगुरु निकला “मुन्नाभाई एमबीबीएस” गिरोह का सरगना

फोन बंद था इसीलिए दौड़े आए परिजन 
कुलदीप का सोमवार को फोन बंद था। माता-पिता ने फोन लगा, उसका फोन बंद आ रहा था। कुलदीप की मां के कहने पर घर जाकर देखा तो वहां गेट खुला हुआ था, कुलदीप अचेत पड़ा हुआ था। साथी की मदद से उसे एमबीएस लेकर आए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कुलदीप के अचेत होने की सूचना पर उसकी प्रेमिका भी अस्पताल पहुंची। फिर आज एमबीएस की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान भी आई। मृतक युवक के दोस्त ने बताया कि कुलदीप ग्रेजुएट था और किसी निजी कंपनी में काम करता था। उसके परिवार में मां-बाप, एक बड़ा भाई और तीन बहनें हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता रिटायर्ड पोस्टमैन हैं। बेटे के मरने के गम में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों बहनें बेसुध पड़ी हैं। अभी तक पुलिस को मामले में कोई परिवाद नहीं मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!