BJP Manifesto: लव जिहाद पर 10 साल की सजा, 5 साल के लिए बिजली-गैस मुफ्त
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में कृष्ण जन्म भूमि को लेकर नहीं किया गया कोई उल्लेख
- भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस की स्कूटी, रोजगार से लेकर सपा की बिजली तक किया शामिल
- ‘संकल्प पत्र 2022’ के जरिए भाजपा ने की किसानों, युवाओं, महिलाओं को लुभाने की कोशिश
TISMedia@Lucknow उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (BJP Election Manifesto) जारी कर दिया। इसे संकल्प पत्र 2022 नाम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह ने इस संकल्प पत्र में विपक्ष के कई मुद्दों को शामिल किया गया है। इसमें कांग्रेस की स्कूटी स्कीम से लेकर समाजवादी पार्टी की किसानों को मुफ्त बिजली का वादा तक शामिल है। भाजपा ने ऐसे कई चुनावी वादे कर दिए हैं, जिनको लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वोट मांगने में जुटी थी।
भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में जनता के साथ किए गए हैं यह खास वायदेः-
– लव जिहाद के खिलाफ 10 साल की सजा और 100000 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा
– गरीब लड़कियों की शादी के लिए 100000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा
– सभी तरह की नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना किया जाएगा
– प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में मेज कुर्सी की व्यवस्था को सुनिश्चित करा जाएगा
– युवाओं को अगले 5 साल में दो करोड़ टेबलेट दी जाएगी
– सरकारी खेल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मुफ्त की स्पोर्ट्स किट देने का वादा किया गया है
– झांसी, बरेली, प्रयागराज व काशी में मेट्रो परियोजना को लागू करेंगे
– दिव्यांग वृद्धावस्था पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा
– अयोध्या में बनाया जाएगा श्री राम सांस्कृतिक विश्वविद्यालय
– अभी ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को आयुष्मान योजना के तहत 500000 का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा
– सभी प्रमुख स्थानों पर महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
– कॉलेजों के बाहर और शैक्षणिक संस्थानों के बाहर भी कैमरे लगेंगे
– प्रदेश में 3000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाएंगे
– गन्ना किसानों को 14 दिन में मिलेगा भुगतान, भुगतान में देर होने पर चीनी मीलों से ब्याज लेकर गन्ना किसानों को ब्याज का भी भुगतान किया जाएगा।
https://youtu เว็บไซต์.be/_P2vNSSo20I
एसीबी का होगा यूपी में गठन
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की नकेल कसने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक सूबे में भाजपा की सरकार आई तो उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में एंटी करप्शन यूनिट की स्थापना की जाएगी। इस खास सेल को किसी भी इलाके में भ्रष्टाचार निरोधक कार्यवाही करने की खुली छूट दी जाएगी। एसीबी के मामलों पर त्वरित कार्यवाही के लिए एसीबी स्पेशल कोर्ट भी स्थापित होंगे।
– बुजुर्ग पुरोहितों और पुजारियों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी
– हिंदी अवधी बृजवासी भोजपुरी में भारतीय संस्कृति पर आधारित फिल्में बनाने पर 20000000 तक का अनुदान दिया जाएगा
– मुफ्त ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
– यूपी रोडवेज की सभी बसों में पैनिक बटन की सुविधा दी जाएगी
– 2024 तक हर घर में नल से जल की व्यवस्था करने का दावा भाजपा ने किया है
– देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोडवेज का बस अड्डा बनाया जाएगा
– गावों को शत-प्रतिशत इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा
– 60 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को यात्रा मुफ्त की जाएगी
– 5000 करोड़ की लागत से अवंती बाई लोधी स्वयं सहायता समूह शुरू किया जाएगा, जिसके जरिए एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा उनको एक लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा
– उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में आईटीआई की स्थापना की जाएगी
– मेरठ में सूबेदार धन सिंह गुर्जर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू किया जाएगा
– हर जिले स्तर पर अन्नपूर्णा कैंटीन बनेगी जो कि न्यूनतम दरों पर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराएगी
– संत रविदास मिशन के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालक और बालिकाओं के लिए आश्रम पद्धति के विद्यालयों की स्थापना की जाएगी
– निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्नातक स्तर तक फ्री शिक्षा की व्यवस्था होगी
– सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना अनुसूचित जाति और जनजाति के महापुरुषों के नाम पर होगी
– लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स सेंटर की स्थापना की जाएगी
यह भी पढ़ेंः जहर उगल रहीं पाकिस्तान परस्त Hyundai, KIA, Pizza Hut और KFC, भारतीयों ने किया #Boycott
योगी ने कही महत्वपूर्ण बातें
भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले दंगे होते थे अब प्रदेश दंगा मुक्त बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प पत्र की घोषणा के दौरान कहा कि अगले 5 वर्षों में लोगों के जीवन स्तर को परिवर्तित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी काम करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 वर्ष पहले इसी कक्ष में भारतीय जनता पार्टी में अपना संकल्प पत्र की घोषणा का कार्यक्रम रखा था। आज हम यहां पर 5 साल बाद फिर से आगामी 5 साल के लिए घोषणा कर रहे हैं। पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने काम करके दिखाया है। योगी ने कहा कि प्रदेश की स्थिति में परिवर्तन हुआ है आज यहां कर्फ्यू नहीं कावर यात्रा निकलते हैं। हमारी सरकार ने 8600000 किसानों का 36000 करोड़ रुपए का लोन माफ किया है। यूपी में 2200000 हेक्टेयर सिंचाई की क्षमता बढ़ी है उत्तर प्रदेश में 500000 युवाओं को नौकरी मिली है।
यह भी पढ़ेंः श्रद्धांजलिः BSF की नौकरी छोड़ ‘भीम’ बने प्रवीण कुमार ने एशियन गेम्स में जीता था गोल्ड
कई नेता रहे मौजूद
घोषणापत्र की घोषणा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री सुरेश खन्ना सहित तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक गाना भी लांच किया गया जिसका शीर्षक ‘हमने करके दिखाया है’ नाम रखा गया है। इस गाने की मदद से भारतीय जनता पार्टी जनता को संदेश देने का प्रयास कर रही है कि पिछले 5 वर्षों में उसने जो घोषणाएं अपने पुराने संकल्प पत्र में की थी उनको पूरा करके दिखाया है।