ACB अधिकारियों से मारपीट करने वाले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबी गिरफ्तार
TISMedia@NewDelhi आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई कथित हेराफेरी के आरोप में अमानतुल्लाह खान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की गिरफ्त में हैं। विधायक के साथ-साथ एसीबी ने उनके दो करीबियों को भी गिरफ्तार किया है। अब आप विधायक के समर्थकों द्वारा एसीबी के अधिकारियों से धक्का-मुक्की का एक वीडियो सामने आया है। जिसके आधार पर एसीबी विधायक के समर्थकों पर नकेल कस रही है।
AAP MLA Amanatullah Khan's supporters scuffle with the Delhi Anti Corruption Bureau (ACB) Team during the raid. pic.twitter.com/IoPTmwZbdK
— TIS Media (@tismedia_in) September 19, 2022
16 सितंबर को जब एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी आप विधायक के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचे तब उनके साथ आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने धक्का-मुक्की की थी। एसीबी अधिकारियों के साथ आप विधायकों के समर्थकों की धक्कामुक्की का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद आप विधायक के चार सर्मथकों को गिरफ्तार किया गया है।
Cash and arms recovered from the residence of Hamid Ali, a close aide of AAP MLA Amanatullah Khan in the Waqf Board scam case. pic.twitter.com/7EHDCWyKnd
— TIS Media (@tismedia_in) September 19, 2022
एसीबी अधिकारी से मारपीट
यह वीडियो एसीबी की ओर से जारी किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि 16 सितंबर को जामिया नगर में AAP विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट की गई है। मालूम हो कि एसीबी ने 16 सितंबर को आप विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपए कैश, अवैध हथियार और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी।
यह भी पढ़ेंः Navratri 2022: इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
विधायक से हो रही पूछताछ
इसके बाद एसीबी ने आप विधायक को गिरफ्तार किया था। हालांकि आप विधायक के तरह से यह कहा गया था कि उनके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। एसीबी वाले जबरन उन्हें फंसा रहे है। हालांकि बाद में एसीबी ने एक-एक कई सबूत सामने रखे। आप विधायक के करीबी के घर से एक डायरी भी बरामद की गई थी। जिसके बारे में अब एसीबी की टीम आप विधायक से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए गड़बड़ी का आरोप
मालूम हो कि दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट के आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद रहते हुए उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्थाई रूप से कई लोगों को गलत तरीके से रखा था। इसके अलावा पैसों की हेड़ाफेड़ी भी की गई। दिल्ली वक्फ बोर्ड का पैसा दूसरे राज्यों में भेजा गया। इसके सबूत एसीबी ने बरामद किए है।