बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

TISMedia @Chhatarpur  विवादों में घिरे कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साइबर सेल को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। शास्त्री को मारने की धमकी उनके भाई को फोन पर मिली थी।

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों देश भर में काफी चर्चा में चल रहे हैं। नागपुर में उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाकर कार्रवाई की बात कही गई थी। उनके दिव्य दरबार को लेकर नागपुर की एक संस्था अंधविश्वास निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी। विवाद निपटते इससे पहले मंगलवार को एक फोन कॉल ने फिर सनसनी फैला दी।

यह भी पढ़ेंः बेटी की जिंदगी पर भारी पड़ी संविदा की नौकरी, मां-बाप ने नहर में फेंक मार डाला

फोन कर दी धमकी 
सोमवार रात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग ने बमीठा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया जिसपर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया। लोकेश गर्ग को फोन पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई। छतरपुर पुलिस ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की। एसपी सचिन शर्मा मामले की जांच कराए जाने की बात कही है। छतरपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की बत्ती गुल, मोमबत्ती से चला रहे काम

एफआईआर दर्ज
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि संदिग्ध का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है। जिस नंबर से फोन आया उसकी सिम की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि धमकानेवाला व्‍यक्ति किसी समस्या से ग्रस्त है और इसी कारण पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से मिलना चाहता था। जब उसकी लंबे समय से पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बात नहीं हो पाई तो उसने जान से मार देने की धमकी दे डाली। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। बता दें, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथावाचन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!